मुंबई इंडियंस (MI) की टीम आईपीएल के 15वें सीजन में अपने शुरुआती 3 मुकाबले गंवा चुकी है. शनिवार को पुणे में होने वाले बेंगलुरु के खिलाफ मुकाबले से पहले मुंबई के गेंदबाजी कोच शेन बाॉन्ड ने बड़ा बयान दिया है. बॉन्ड ने अपनी टीम के गेंदबाजों पर ही सवाल खड़े किए हैं. कोलकाता के खिलाफ मुंबई को करारी हार का सामना करना पड़ा था.
अपने जमाने के मशहूर तेज गेंदबाजों में शुमार शेन बॉड ने कहा है कि मुंबई के गेंदबाज दबाव में बिखरे हुए नजर आते हैं. उन्होंने कहा, 'आप आखिरी गेम को देखें, पहले 10 ओवर शानदार रहे. जिसके बाद हम कुछ ओवरों में ही खेल से बाहर हो गए. यह हमारे लिए छोटा सा पैटर्न रहा है कि हमने कुछ बहुत अच्छा काम किया है. हमने कई बड़े खिलाड़ियों को आउट किया, लेकिन जब खेल संतुलन में होता है, तब हम 20 रन का एक ओवर की गलती कर बैठते हैं.'
शेन बॉन्ड ने इस समस्या से निजात पाने के बारे में भी एक सुझाव सामने रखा है. बॉन्ड ने कहा, ' इसे ठीक करना काफी आसान है. अगर हम अपनी योजनाओं पर टिके रहते हैं और उसी मुताबिक गेंदबाजी करते है तो मुझे लगता है कि आप बदलाव देखेंगे.' कोलकाता के खिलाफ गेंदबाज डैनियल सैम्स ने एक ओवर में 35 रन खर्च किए थे.
कोलकाता के खिलाफ मुंबई के गेंदबाजों ने कोलकाता को कड़ी टक्कर दी थी, लेकिन कमिंस की धुआंधार बल्लेबाजी ने कोलकाता को मुंबई के खिलाफ जीत दिलाई. बॉन्ड ने कोलकाता के खिलाफ मुंबई के गेंदबाजों की तारीफ भी की, लेकिन उन्होंने साथ ही कहा कि एक-दो ओवरों के खेल ने उनके हाथ से मुकाबला छीन लिया. मुंबई इंडियंस को अपना अगला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेलना है.