scorecardresearch
 

IPL 2022, Mumbai Indians: मुंबई इंडियंस की हार पर बोले जहीर खान, सिर्फ एक जीत की तलाश फिर दिखेगा जलवा

मुंबई इंडियंस के क्रिकेट डायरेक्टर जहीर खान ने मुंबई इंडियंस को मिल रही लगातार हार के बाद कहा कि टीम को कमबैक करने के लिए बस एक मौके की तलाश है.

Advertisement
X
Mumbai Indians (IPL)
Mumbai Indians (IPL)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मुंबई इंडियंस को लेकर जहीर खान का बड़ा बयान
  • बोले जीत के लिए बस एक मौके की तलाश

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के शुरुआती 4 मुकाबलों में हार मिलने के बाद मुंबई इंडियंस की टीम सभी के लिए एक चर्चा का विषय बनी हुई है. मुंबई इंडियंस के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट जहीर खान ने टीम के प्रदर्शन को लेकर एक बड़ा बयान दिया है.

Advertisement

जहीर खान के मुताबिक मुंबई इंडियंस की टीम को एक ऐसे मौके की तलाश है, जिसके बाद लीग में वापसी कर सके. मुंबई इंडियंस को शनिवार शाम को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. 

मुंबई को सिर्फ एक जीत की तलाश

RCB के खिलाफ मिली करारी हार के बाद मुंबई इंडियंस के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट ने एक बयान में कहा, 'अभी 11 लीग मैच बाकी हैं. हमें जिसके लिए जमकर तैयारी करनी है. आपने इस टूर्नामेंट में देखा है कि टीमों को हारने या जीतने की गति मिल जाती है और यह केवल पहली जीत हासिल करने की बात है.' जहीर खान के मुताबिक मुंबई की गाड़ी को पटरी पर लाने के लिए एक जीत की बात है, जिसके बाद टीम वापसी करने में सक्षम है. 

Advertisement

उन्होंने कहा, 'कई बार आप खुद पर सख्त भी हो जाते हैं, आप उन परिस्थितियों में खुद पर शक करने लगते हैं जहां प्रेशर सबसे ज्यादा होता है, तो यह कुछ ऐसा है जिससे हमें अवगत होना चाहिए और टीम में उस एक चिंगारी जैसे मौके की तलाश करनी चाहिए.' मुंबई ने दिल्ली, राजस्थान, कोलकाता और बेंगलुरु के खिलाफ खेले सभी मुकाबले हारे हैं. मुंबई की गेंदबाजी पिछले कुछ सीजन की सबसे कमजोर मानी जा रही है, साथ ही मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला भी खामोश है. 

मुंबई इंडियंस को अपना अगला मुकाबला पुणे में पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलना है. यह मुकाबला 13 अप्रैल को खेला जाना है. पंजाब ने अभी तक इस लीग में खेले 4 मुकाबलों में से 2 में जीत और 2 में हार का सामना किया है. मुंबई के साथ चेन्नई की भी हालत काफी खराब है, चेन्नई ने भी अपने सभी चार मुकाबले गंवाएं हैं. 

 

Advertisement
Advertisement