scorecardresearch
 

IPL 2022, Mayank Agarwal: 'भूल जाओ कि आप कप्तान हो...', वीरेंद्र सहवाग की मयंंक अग्रवाल को सलाह

पंजाब किंग्स के कप्तान मयंक अग्रवाल अब तक आईपीएल के 3 मुकाबलों में बल्ले से खामोश रहे हैं. मयंक की बल्लेबाजी को लेकर पूर्व भारतीय ओपनिंग बल्लेबाज वींरेंद्र सहवाग ने एक सलाह साझा की है.

Advertisement
X
Mayank Agarwal (IPL)
Mayank Agarwal (IPL)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बल्ले से नाकाम रहे मयंक अग्रवाल
  • 3 पारियों में बनाए सिर्फ 37 रन
  • पिछली दो पारियों नें सिर्फ 5 रन बनाए

पंजाब किंग्स (PBKS) के कप्तान मयंक अग्रवाल पिछले दो मुकाबले में सिंगल डिजिट स्कोर पर ही आउट हो गए. मयंक अब तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ ही बेहतर शुरुआत कर पाए थे. मयंक ने बेंगलुरु के खिलाफ 24 गेंदों में 32 रनों की पारी खेली थी, जिसके बाद वह कोलकाता के खिलाफ सिर्फ 1 रन और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ दूसरी गेंद पर ही महज 4 रनों के स्कोर पर आउट हो गए. मयंक के प्रदर्शन को लेकर पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने अपनी राय रखी है. 

Advertisement

'मयंक पर दिख रहा है कप्तानी का दबाव'

पंजाब किंग्स के पूर्व कप्तान सहवाग के मुताबिक पंजाब किंग्स की पहली बार कप्तानी कर रहे मयंक अग्रवाल की बल्लेबाजी पर कप्तानी का दबाव झलक रहा है. सहवाग ने कहा, 'इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह टीम की कप्तानी कैसे करते हैं, उनके पास वास्तव में अच्छी गेंदबाजी है जो पंजाब के खेल को नियंत्रित कर सकती है. कप्तान बनने के बाद से ही मयंक की बल्लेबाजी प्रभावित हुई है.' मयंक ने अभी तक 3 पारियों में सिर्फ 37 रन बनाए हैं. 

इसके साथ ही सहवाग ने मयंक अग्रवाल को सलाह भी दी कि, 'अगर पिछले साल तक उनके फॉर्म की बात करें तो वह लगातार रन बना रहे थे. उन्हें अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान देना चाहिए और भूल जाना चाहिए कि वह इस वक्त कप्तान की भूमिका में भी हैं या कोई और बात. उन्हें बिना किसी दबाव के खुलकर बल्लेबाजी करनी चाहिए.' मयंक अग्रवाल ने IPL के पिछले दो सीजन में बेहतरीन बल्लेबाजी की थी. 

Advertisement

पंजाब किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जीत दर्ज की, वहीं कोलकाता के खिलाफ आंद्रे रसेल की तूफानी पारी की वजह से उसे हार का सामना करना पड़ा था. पंजाब किंग्स को शुक्रवार शाम को ब्रेबोर्न स्टेडियम में गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलना है. 

 

Advertisement
Advertisement