पंजाब किंग्स (PBKS) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें सीजन में मजबूती के साथ कदम रखेगी. कप्तान केएल राहुल और रवि बिश्नोई के लखनऊ टीम के साथ जुड़ने के बाद पंजाब ने मेगा ऑक्शन में कई टी-20 स्पेशलिस्ट खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है. इन खिलाड़ियों में शिखर धवन, कैगिसो रबाडा, जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंग्स्टन, शाहरुख खान, ओडियन स्मिथ जैसे खिलाड़ी शामिल हैं. इस सीजन के लिए पंजाब किंग्स ने मयंक अग्रवाल को अपना कप्तान नियुक्त किया है.
शिखर धवन IPL के लिए तैयार
पंजाब ने मेगा ऑक्शन में शिखर धवन को 8.25 करोड़ रुपए में शामिल किया है. शिखर धवन ने सीजन की शुरुआत से पहले जमकर उत्साह दिखाया है. उन्होंने साथी ही पंजाब के कप्तान मयंक अग्रवाल को लेकर भी अपना भरोसा जताया है. धवन ने कहा, 'मैं आने वाले सीजन को काफी सकारत्मक तरीके से ले रहा हूं. मयंक के नेतृत्व में खेलना मेरे लिए बेहतरीन होगा. हमारे पास इस वक्त एक मजबूत टीम है. मुझे भरोसा है कि हम इस सीजन कुछ बड़ा करने वाले हैं.'
Gabbar is here. 😍#SherSquad, ab batao Holi kab hai? 😉#SaddaPunjab #TATAIPL2022 #PunjabKings pic.twitter.com/T3UUKjKosO
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) March 17, 2022
एक अखबार को दिए इंटरव्यू में शिखर धवन ने कहा, 'अगर मुझे मयंक अग्रवाल के साथ ओपनिंग करने का मौका मिलता है तो मेरे लिए यह काफी शानदार साबित होगा. यह मेरे लिए एक अहम जिम्मेदारी होगी जिसे मैं बखूबी निभाने के लिए तैयार हूं.' पंजाब की कप्तानी के लिए मयंक अग्रवाल के साथ शिखर धवन का नाम भी आगे चल रहा था, लेकिन अंत में पंजाब की टीम ने अनुभवी शिखर धवन पर युवा मयंक अग्रवाल पर दांव खेला.
पंजाब किंग्स अपना पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 27 मार्च को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेलेगी. अब तक पंजाब किंग्स सिर्फ एक सीजन में ही फाइनल मे प्रवेश किया है. पंजाब किंग्स साल 2014 में कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों फाइनल में हारी थी.