scorecardresearch
 

IPL 2022: इन भारतीय बॉलर्स के फैन हुए राजस्थान रॉयल्स के लसिथ मलिंगा, तारीफ में कही ये बात

राजस्थान रॉयल्स साल 2008 के बाद से इंडियन प्रीमियर लीग में कोई धमाकेदार प्रदर्शन नहीं कर पाया है. 15वें सीजन के लिए राजस्थान ने लसिथ मलिंगा को अपना गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है.

Advertisement
X
Lasith Malinga (Getty)
Lasith Malinga (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राजस्थान रायल्स का पहला मुकाबला 29 मार्च को
  • लसिथ मलिंगा ने की भारतीय गेंदबाजों की तारीफ

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें सीजन के लिए राजस्थान रॉयल्स (RR) को भी खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. इसकी एक बड़ी वजह मेगा ऑक्शन में बेहतरीन टीम का चयन है. साथ ही टीम ने बेहतरीन घरेलू गेंदबाजी अटैक को तैयार किया है. राजस्थान रॉयल्स के साथ इस सीजन के लिए प्रसिद्ध कृष्णा और नवदीप सैनी सरीखे तेज गेंदबाज शामिल हैं, साथ ही ट्रेंट बोल्ट और नाथन कूल्टर नाईल भी हैं. राजस्थान के गेंदबाजी कोच लसिथ मलिंगा ने राजस्थान के घरेलू तेज गेंदबाजों की जमकर तारीफ की है. 

Advertisement

मलिंगा ने की भारतीय गेंदबाजों की तारीफ

राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजी कोच लसिथ मलिंगा ने प्रसिद्ध कृष्णा और नवदीप सैनी की तारीफ करते हुए कहा कि वह आने वाले समय में भारतीय क्रिकेट के सितारे बन सकते हैं.

मलिंगा ने कहा, 'मुझे लगता है कि हमारे पास शानदार पेस अटैक है. हमारे पास बोल्ट और कूल्टर-नाइल जैसे अनुभवी विदेशी खिलाड़ी हैं, जिनके साथ मैंने पहले काम किया है. फिर हमारे पास प्रसिद्ध और सैनी जैसे भारतीय तेज गेंदबाज हैं, जिन्होंने खुद को उच्च स्तर पर साबित किया है. इसके साथ अनुनय सिंह, कुलदीप सेन और कुलदीप यादव के रूप में कुछ नए चेहरे हैं.'

उन्होंने कहा कि टी-20 क्रिकेट में मुकाबले काफी करीबी होते हैं, जिनमें आपको बचकर रहना होता है. मलिंगा ने कहा,  'मैं यहां सभी परिस्थितियों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए उनका मार्गदर्शन करने के लिए हूं.' लसिथ मलिंगा IPL की शुरुआत से ही मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा थे. पिछले सीजन में उन्होंने बायो-बबल की वजह से हिस्सा नहीं लिया था. अब वह बतौर कोच अपनी नई पारी शुरू कर रहे हैं, 

Advertisement

राजस्थान रॉयल्स टीम की कमान संजू सैमसन के हाथों में है, राजस्थान लीग में अपने अभियान की शुरुआत 29 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ पुणे में करेगी. इससे पहले टीम अपनी तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. राजस्थान ने पहले सीजन के बाद से कोई खास प्रदर्शन नहीं किया है. पहले सीजन के बाद टीम फाइनल में जगह नहीं बना पाई है. 

 

Advertisement
Advertisement