scorecardresearch
 

IPL 2022, Suresh Raina: सुरेश रैना क्यों रहे 'अनसोल्ड'..? कुमार संगकारा ने खोला राज

फरवरी में हुए मेगा ऑक्शन में सुरेश रैना के अनसोल्ड रहने से सभी लोग चौंक गए थे. रैना का प्रदर्शन IPL में लगातार शानदार रहा जिसके बावजूद अगले सीजन के लिए उन्हें खरीददार नहीं मिला.

Advertisement
X
Kumar Sangakkara (Getty)
Kumar Sangakkara (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सुरेश रैना को किसी ने नहीं खरीदा
  • ... कुमार संगकारा ने बताया कारण

राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें सीजन के लिए तैयारयों में जुटी हुई है. पिछले महीने हुए मेगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने एक बेहतरीन टीम चुनी है. इस सीजन के लिए उन्होंने रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट, शिमरॉन हेटमेयर, जिमी नीशाम, देवदत्त पडिक्कल जैसे खिलाड़ियों को खरीदा है. राजस्थान के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट कुमार संगकारा ने ऑक्शन के बारे में बात की और सुरेश रैना के अनसोल्ड रहने के पीछे का कारण भी बताया. 

Advertisement

सुरेश रैना को लेकर दिया अहम बयान

महान श्रीलंकाई बल्लेबाज कुमार संगकारा ने बताया कि अब टीमें ऑक्शन में नाम और पिछले प्रदर्शन की जगह भविष्य को देखते हुए खिलाड़ी चुन रही हैं. कुमार संगकारा ने रैना को लेकर कहा, 'इसे देखने के अलग-अलग तरीके हैं. जैसे-जैसे समय बीतते हैं, खिलाड़ी बदलते रहते हैं और युवा खिलाड़ियों द्वारा नई प्रतिष्ठा भी बनाई जाती है.' संगकारा ने रैना का उदाहरण भी दिया. 

उन्होंने कहा, 'जैसे सुरेश रैना के मामले में, आईपीएल में उनकी प्रतिष्ठा शानदार है. वह एक बेहतरीन खिलाड़ी रहे हैं. वह सीजन दर सीजन सर्वश्रेष्ठ और शीर्ष प्रदर्शन करने वालों में से एक हैं. जब आप बारीक विवरण में जाते हैं, तो शायद रैना आने वाले सीजन के लिए उपयुक्त नहीं हैं... यह सभी विवरण अब क्रिकेट एनालिस्ट, कोच और मालिक देखते हैं.'

Advertisement

कप्तान संजू सैमसन की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, 'चाहे आप उन्हें कप्तान के रूप में देखें या आगे आने वाले भविष्य के लिए राजस्थान के खिलाड़ी के तौर पर, वह टी-20 फॉर्मेट के शानदार खिलाड़ियों में से एक हैं. संजू में वह हर क्षमता है जो आप एक टी-20 खिलाड़ी में देखना चाहते हैं.' राजस्थान रॉयल्स 29 मार्च को अपने IPL अभियान की शुरुआत पुणे में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ करेगी. 

 

Advertisement
Advertisement