आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए पहली बार मैदान पर उतरे लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने शानदार शुरुआत की. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ टीम की जीत में एक अहम भूमिका अदा की. इसके साथ ही युजवेंद्र चहल ने टी-20 क्रिकेट में अपना एक कीर्तिमान भी स्थापित किया. चहल ने हैदराबाद के खिलाफ 4 ओवरों में 22 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए.
लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने हैदराबाद के खिलाफ 3 विकेट हासिल करते ही टी-20 क्रिकेट में अपने 250 विकेट पूरे कर लिए. युजवेंद्र चहल ने नाम इंटरनेशनल टी-20 मुकाबलों में 68 विकेट और इंडियन प्रीमियर लीग मुकाबलों में 142 विकेट हैं. अन्य टी-20 मुकाबलों में चहल ने 40 विकेट अपने नाम किए हैं. चहल भारत के टी-20 फॉर्मेट के बेहतरीन स्पिन खिलाड़ी गिने जाते हैं. हैदराबाद के खिलाफ शानदार प्रदर्शन से उन्होंने इस बात को एक बार फिर से साबित कर दिया है.
युजवेंद्र चहल टी-20 करियर
मैच: 226
विकेट: 250
इकॉनमी: 7.54
बेस्ट: 25/6
भारतीय टीम के लिए सबसे ज्यादा टी-20 विकेट लेने के मामले में युजवेंद्र चहल नंबर 1 पर हैं. उनके नाम 54 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 68 विकेट हैं. पुणे में खेले गए मुकाबले में युजवेंद्र चहल ने हैदराबाद के तीन बल्लेबाजों का शिकार किया, उन्होंने अभिषेक शर्मा (9), अब्दुल समद (4) और बल्ले से 2 बड़े शॉट लगाकर रनों के अंतर को कम करने की कोशिश में जुटे रोमारियो शेफर्ड को 24 रनों के स्कोर पर क्लीन बोल्ड किया.
राजस्थान के लिए इस मुकाबले तेज गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया. पावरप्ले में ट्रेंट बोल्ट (2 विकेट) और प्रसिद्ध कृष्णा (2 विकेट) ने मिलकर हैदराबाद के बल्लेबाजों पर लगाम लगाए रखी. दोनों ने मिलकर कुल 8 ओवरों में 2 मेडन के साथ 39 रन देकर 4 विकेट झटके. इनके अलावा रविचंद्रन अश्विन ने भी किफायती गेंदबाजी करते हुए 4 ओवरों में सिर्फ 21 रन खर्च किए, लेकिन उन्हें कोई सफलता हासिल नहीं हो पाई.