scorecardresearch
 

IPL 2022: राजस्थान रॉयल्स ने जब इस खिलाड़ी को किया था रिटेन, हैरान थे वसीम जाफर

राजस्थान रॉयल्स ने नवंबर में जारी की गई रिटेंशन लिस्ट में कप्तान संजू सैमसन के साथ जोस बटलर ओर यशस्वी जयसवाल को रिटेन किया था. वसीम जाफर टीम के इस निर्णय से काफी हैरान हुए थे.

Advertisement
X
Yashaswi Jaiswal (PTI)
Yashaswi Jaiswal (PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राजस्थान रॉयल्स ने तीन खिलाड़ियों को किया था रिटेन
  • यशस्वी जायसवाल के रिटेन किए जाने से हैरान थे वसीम जाफर

राजस्थान रॉयल्स ने मेगा ऑक्शन से पहले नवंबर में जारी रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट में संजू सैमसन और जोस बटलर के साथ एक युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल को भी जगह दी थी. पूर्व भारतीय ओपनिंग बल्लेबाज वसीम जाफर ने बताया कि वह टीम के इस फैसले से काफी हैरान हुए थे. उनके मुताबिक यशस्वी जैसे युवा और कम अनुभव वाले खिलाड़ी को रिटेन करना काफी हैरानी भरा रहा था. राजस्थान ने सिर्फ 3 खिलाड़ियों को ही रिटेन किया था. 

Advertisement

यशस्वी के रिटेन किए जाने से हैरान थे वसीम जाफर

राजस्थान रॉयल्स ने यशस्वी जायसवाल को 4 करोड़ रुपए में रिटेन किया था. अभी तक यशस्वी ने मात्र 13 मुकाबले ही खेले हैं. पूर्व भारतीय ओपनर वसीम जाफर ने इसे लेकर कहा, ''मैं हैरान था कि यशस्वी जायसवाल को इतनी जल्दी रिटेन कर लिया गया. मुझे लगता है कि वह राजस्थान रॉयल्स के लिए देवदत्त पडिक्कल के साथ ओपनिंग करेंगे. जायसवाल को रणजी सीजन के दौरान बाहर कर दिया गया था, जो उनके लिए एक तरह का झटका था.

उन्होंने कहा, 'जब आप एक रिटेन किए गए खिलाड़ी होते हैं, तो एक अलग जिम्मेदारी होती है. यही बात सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के अब्दुल समद और उमरान मलिक पर भी लागू होती है. ये खिलाड़ी अभी अज्ञात हैं, जिन्होंने आईपीएल की ज्यादा सफलता नहीं देखी है, वे इस दबाव से कैसे निपटते हैं यह देखना दिलचस्प होगा.' राजस्थान, हैदराबाद और पंजाब ने कुछ अनुभवहीन खिलाड़ियों को रिटेन किया था. 

Advertisement

मौजूदा वक्त तक यशस्वी जयसवाल ने सिर्फ 13 IPL मुकाबले खेले हैं, इन 13 मुकाबलों में सिर्फ एक बार ही यशस्वी जायसवाल हाफ सेंचुरी का स्कोर कर पाए थे. उन्होंने 13 लीग मुकाबलों में 136 की स्ट्राइक रेट से 289 रन बनाए हैं. घरेलू क्रिकेट में यशस्वी जायसवाल ने एक फर्स्ट क्लास, 26 लिस्ट ए और 23 टी-20 मुकाबले खेले हैं. राजस्थान अपना पहला मुकाबला 29 मार्च को पुणे में हैदराबाद के खिलाफ खेलेगी. 

 

Advertisement
Advertisement