scorecardresearch
 

IPL, RCB vs KKR : एक बार फिर से दिखेगा विराट-फाफ का जलवा, कोलकाता के खिलाफ उतरेगी RCB

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अब तक सभी टीमों ने एक-एक मुकाबला खेला है. नवी मुंबई के DY Patil स्टेडियम में बुधवार को आरसीबी का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा.

Advertisement
X
Faf Du Plessis and Virat Kohli (IPL)
Faf Du Plessis and Virat Kohli (IPL)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आज शाम RCB का मुकाबला KKR से
  • पहली जीत की तलाश में RCB
  • KKR के स्पिनर बनेंगे चुनौती

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से होगा. नवी मुंबई में यह मैच शाम 7.30 बजे शुरू होगा. श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाले केकेआर ने अपने पहले मैच में मौजूदा चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हराया था, जबकि आरसीबी को 200 से अधिक रन बनाने के बावजूद पंजाब किंग्स से पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा.

Advertisement

RCB की बल्लेबाजी में है दम

आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस शानदार फॉर्म में हैं. उन्होंने पहले मैच में 57 गेंदों पर 88 रन बनाए और वह अपने इस फॉर्म को बरकरार रखने की कोशिश करेंगे. सलामी बल्लेबाज अनुज रावत अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा पाए थे, वह इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन कर लीग में अपनी पहचान बनाने की कोशिश करते दिखाई देंगे. कप्तानी के दबाव से मुक्त होने के बाद विराट कोहली ने फॉर्म में वापसी के संकेत दिए, उन्होंने पंजाब के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी की थी. 

RCB की बल्लेबाजी उनकी एक मजबूत कड़ी है, ऐसे में RCB की टीम अपने टॉप-ऑर्डर के अलावा लोअर ऑर्डर में भी दिनेश कार्तिक जैसे बल्लेबाजों से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद करेगी. पहले मुकाबले में दिनेश कार्तिक ने ताबड़तोड़ 32 रनों की पारी खेल कर RCB का स्कोर 200 रनों के पार पहुंचाया था. कोलकाता के स्पिनर्स पर RCB के बल्लेबाजों पर लगाम कसने की जिम्मेदारी रहेगी. 

Advertisement

RCB के लिए गेंदबाजी चिंता का विषय

वहीं, RCB की गेंदबाजी एक चिंता का विषय जरूर है. मोहम्मद सिराज ने पिछले मैच में 59 रन लुटाए थे. उन्हें जल्द ही अपने खेल में सुधार करना होगा. कोलकाता के खिलाफ मुकाबले में  हर्षल पटेल की भूमिका काफी अहम होगी, डेथ ओवरों में RCB के लिए वह संकटमोचक साबित हो सकते हैं. लेग स्पिनर वानिंदु हसारंगा का रोल भी काफी अहम रहने वाला है, उन्होंने पहले मुकाबले में 4 ओवरों में 40 रन खर्च किए थे. 

कोलकाता ने पहले मैच में बेहतरीन प्रदर्शन कर चेन्नई को मात दी थी. KKR के लिए सबसे बड़ा सकारात्मक पहलू अजिंक्य रहाणे की फॉर्म में वापसी थी. हालांकि ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर पहले मैच में 16 रन ही बना पाए, लेकिन वह किसी भी आक्रमण को ध्वस्त करने में सक्षम हैं. ऐसे में RCB के तेज गेंदबाजों को उनके खिलाफ एक बेहतर रणनीति के साथ उतरना होगा. मध्यक्रम में कप्तान श्रेयस अय्यर, सैम बिलिंग्स और शेल्डन जैक्सन की जिम्मेदारी रहेगी. 

कोलकाता के पास बेहतर गेंदबाज

गेंदबाजी में उमेश यादव ने पिछले मैच में शानदार खेल दिखाया, लेकिन शिवम मावी, स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन सहित अन्य को बेहतर प्रदर्शन करने की जरूरत पड़ेगी.ऑलराउंडर आंद्रे रसेल की बल्ले और गेंद से भूमिका दोनों टीम के बीच का अंतर पैदा कर सकती है. 

Advertisement

कैसा रहेगा मौसम और पिच का मिजाज?

दोनों टीमों के बीच मुकाबला DY Patil स्टेडियम में खेला जाना है. मुकाबला शाम साढ़े 7 बजे से शुरू होगा. इस मुकाबले का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स के साथ डिज्नी हॉट्स्टार एप पर होगा. नवी मुंबई में मुकाबले के वक्त मौसम सामान्य रहने की उम्मीद है. तापमान 29 से 31 डिग्री के बीच रहेगा. हालांकि शाम को ओस रहेगी, जिससे बल्लेबाजों को काफी मदद मिल सकती है. 

संभावित प्लेइंग इलेवन- 

रॉयल चैलेंरजर्स बेंगलुरु: अनुज रावत, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, दिनेश कार्तिक (कीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शहबाज अहमद, वानिंदु हसारंगा, हर्षल पटेल, डेविड विली, मोहम्मद सिराज, सिद्धार्थ कौल

कोलकाता नाइट राइडर्स: अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नीतीश राणा, सैम बिलिंग्स, शेल्डन जैक्सन (कीपर), आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, उमेश यादव, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती

 

Advertisement
Advertisement