राजस्थान रॉयल्स (RR) के 170 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने शुरुआत बेहतरीन अंदाज में की, लेकिन बीच के ओवरों में चहल की घातक गेंदबाजी ने RCB को मुश्किलों के बीच लाकर खड़ा कर दिया था. एक समय 62 रनों पर 4 विकेट गंवाकर राजस्थान ने मुकाबले में RCB के पकड़ मजबूत कर ली थी. जिसके कुछ ओवरों के बाद ट्रेंट बोल्ट ने 5वां विकेट गिराकर राजस्थान की जीत लगभग तय कर दी थी.
दिनेश कार्तिक ने पलटी RCB की किस्मत..!
हालांकि पांचवां विकेट गिर जाने के बाद RCB की किस्मत पूरी तरह से पलट गई, आईपीएल के 15वें सीजन में अब तक शानदार खेल दिखा रहे दिनेश कार्तिक ने पिच पर उतरते ही चौकों की बरसात कर RCB को जीत दिलाने के इरादे साफ कर दिए थे. कार्तिक ने 23 गेंदों की अपनी पारी में 7 चौके और 1 छक्का लगाकर 44 रन बनाए. उन्होंने शाहबाज अहमद (45 रन) के साथ मिलकर 32 गेंदों में 67 रनों की साझेदारी करते हुए RCB को जीत के दरवाजे पर लाकर खड़ा कर दिया.
मौजूदा सीजन में दिनेश कार्तिक ने अब तक शानदार बल्लेबाजी की है. उन्होंने बेंगलुरु के तीनों मुकाबलों में फिनिशर का रोल बखूबी निभाया है. कार्तिक 3 पारियों में एक भी बार आउट नहीं हुए हैं. साथ ही उनका स्ट्राइक रेट भी बेहतरीन है. उन्होंने 204.54 के स्ट्राइक रेट के साथ तीन पारियों में 90 रन बनाए हैं. दिनेश कार्तिक घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में खिलाड़ी के अलावा इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर कमेंटेटर रोल अदा कर रहे हैं.
36 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक की यह निरंतरता आगे भी जारी रही तो भारतीय टीम मैनेजमेंट अक्टूबर में होने वाले टी-20 विश्व कप में उनकी उपलब्धता पर विचार कर सकता है. कार्तिक की बल्लेबाजी से भी उनका यह इरादा साफ नजर आ रहा है. वह सभी चीजों को मौजूदा वक्त के हिसाब से ही देख रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि वह अपनी तैयारियों को अलग ढंग से कर रहे हैं. हमेशा वह खुद को यही बताते हैं कि अभी उनमें काफी क्रिकेट बाकी है और वह किसी एक गोल की तरफ आगे बढ़ते जा रहे हैं.