भारत के पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय (2006) मैच में 'प्लेयर ऑफ द मैच' रहे दिनेश कार्तिक एक बार फिर टीम इंडिया में वापसी की तैयारियों में जुटे हैं. वह अपनी प्रतिभा से न्याय करने का पूरा प्रयास कर रहे हैं. कार्तिक अब तक 330 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं और मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में राजस्थान रॉयल्स पर रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की जीत में उन्होंने अपनी फिनिशिंग से अहम भूमिका निभाई.
मुकाबले में 23 गेंद में 44 रन की पारी खेलने वाले कार्तिक ने कहा, 'मैं प्रयास कर रहा हूं कि अपने साथ न्याय कर सकूं. मुझे लगता है कि पिछले कुछ वर्षों में मैं बेहतर कर सकता था.' आईपीएल में हमेशा से ही काफी लोकप्रिय रहे कार्तिक को विश्व कप 2019 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के बाद भारतीय टीम में नहीं चुना गया है. पिछले दो वर्ष में वह कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए भी बल्ले से उम्दा प्रदर्शन नहीं कर पाए.
🗣️🗣️ "I am not done yet; I have a goal and I want to achieve something"@DineshKarthik on his transformation and goals ahead 👍 #TATAIPL #RRvRCB pic.twitter.com/ctOu0q4j79
— IndianPremierLeague (@IPL) April 5, 2022
मेरा एक लक्ष्य है और मैं...
विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक निदाहस ट्रॉफी की विरासत के साथ अभी अपने क्रिकेट करियर में और तमगे जोड़ने की कोशिश में लगे हुए हैं. तमिलनाडु के इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा कि उन्होंने ट्रेनिंग के अपने तरीकों में बदलाव किया है. कार्तिक ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच के बाद कहा, 'मैं अलग तरीके से ट्रेनिंग कर रहा हूं, मैं स्वयं से कह रहा हूं कि मेरी पारी अभी खत्म नहीं हुई है. मेरा एक लक्ष्य है और मैं कुछ हासिल करना चाहता हूं.'
राजस्थान के खिलाफ कार्तिक जब बल्लेबाजी के लिए उतरे जो बेंगलुरु की टीम को जीत के लिए प्रति ओवर 12 रन बनाने थे. उन्होंने रविचंद्रन अश्विन के एक ओवर में 19 रन निकालकर RCB के लिए मुकाबले में वापसी की राह भी खोल दी. कार्तिक निश्चित तौर पर जानते हैं कि उनकी उम्र 37 साल के करीब है, ऐसे में वह अपनी तैयारियों में भी सफेद गेंद के खेल को ही प्राथमिकता दे रहे हैं.
उन्होंने कहा, 'मैंने अपने करियर में जानबूझकर एक कोशिश की है कि मैं सिर्फ सफेद गेंद से ही क्रिकेट खेलूं, घरेलू क्रिकेट में भी, अलग-अलग तरह के खेल के समय के अनुसार को खुद को ढालने का प्रयास करूं.' दिनेश कार्तिक आईपीएल की 15वें सीजन में 3 पारियों 44 गेंदों में 90 रन बना चुके हैं, उन्होंने अभी तक एक भी बार अपना विकेट नहीं खोया है.