इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें सीजन में सबसे ज्यादा नजर हार्दिक पंड्या पर रहेगी. पंड्या के नेतृत्व में गुजरात टाइटंस अपना पहला मुकाबला लखनऊ के खिलाफ जीत चुकी है. इस मुकाबले में हार्दिक पंड्या पर सभी की निगाहें थीं. भारतीय फैन्स भी पंड्या की गेंदबाजी के लेकर काफी चिंतित थे. अब हार्दिक पंड्या को लेकर पूर्व भारतीय सलामी सुनील गावस्कर ने बड़ा बयान दिया है.
भारतीय टीम में वापसी के लिए यह जरूरी
पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर के मुताबिक अगर IPL में हार्दिक पंड्या शानदार गेंदबाजी करते हैं, तो उन्हें टी-20 विश्व कप टीम का हिस्सा होने से कोई नहीं रोक सकेगा. सुनील गावस्कर ने कहा, 'हार्दिक पंड्या गेंदबाजी करेंगे या नहीं, कितने ओवर फेंकेंगे, ये सारी बातों का इंतजार न सिर्फ गुजरात टाइटंस, बल्कि पूरी क्रिकेट जगत को होगा. क्योंकि अगर वह अपनी बल्लेबाजी क्षमता के साथ अच्छी गेंदबाजी करना शुरू कर देते हैं, तो कोई गलती न करें... वह टी-20 वर्ल्ड कप के लिए स्वत: चुन लिए जाएंगे.'
अक्टूबर 2021 में खेले गए टी-20 विश्व कप के बाद हार्दिक पंड्या ने IPL में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैदान पर वापसी की थी. टी-20 विश्व कप के बाद से लगातार हार्दिक पंड्या अपने गेंदबाजी को लेकर काम कर रहे थे, और साथ ही वह अपनी चोट का इलाज भी करवा रहे थे. पंड्या ने लखनऊ के खिलाफ पहले मुकाबले में पूरे 4 ओवर गेंदबाजी की थी.
हालांकि गेंद से उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. उन्होंने अपने 4 ओवरों में 37 खर्च किए, लेकिन एक भी सफलता हासिल नहीं कर पाए. बल्ले से हार्दिक पंड्या ने 33 रनों की पारी खेली. गुजरात टाइटंस अपना अगला मुकाबला 2 अप्रैल को पुणे में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होना है. गुजरात ने पहले मुकाबले में लखनऊ को 5 विकेट से मात दी थी.