scorecardresearch
 

IPL 2022: राजस्थान रॉयल्स से मिली हार के बाद SRH को एक और झटका, कप्तान केन विलियमसन पर बड़ा जुर्माना

सनराइजर्स के कप्तान केन विलियमसन को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले के बाद एक और बड़ा झटका लगा है. उन पर जुर्माना भी लगाया गया है.

Advertisement
X
Kane Williamson (IPL)
Kane Williamson (IPL)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • विलियमसन पर 12 लाख रुपए का जुर्माना
  • स्लो ओवर रेट की वजह से लगा जुर्माना

राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ मिली बड़ी हार के सनराइजर्स हैदराबाद को एक और झटका लगा है. सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन पर स्लो ओवर रेट की वजह से 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है. अपने पहले ही मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है. विलियमसन बल्ले से भी कोई खास कमाल नहीं कर सके थे और वो सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए. 

Advertisement

पहली गलती पर लगा 12 लाख रुपए का जुर्माना

सनराइजर्स हैदराबाद इस सीजन में अपना पहला मुकाबला खेलने के लिए उतरी थी और राजस्थान के खिलाफ स्लो ओवर रेट टीम का इस सीजन का पहला अपराध माना गया है. IPL ने एक बयान जारी करते हुए केन विलियमसन पर लगे फाइन की जानकारी दी और कहा, 'यह न्यूनतम ओवर रेट अपराधों से संबंधित IPL की आचार संहिता के तहत टीम का सीजन का पहला अपराध था, सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. 

यह इस सीजन में दूसरा मौका है जब किसी कप्तान पर स्लो ओवर रेट को लेकर फाइन लगा हो. इससे पहले मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा पर भी स्लो ओवर रेट के चलते 12 लाख रुपए का ही जुर्माना लगा था. रोहित शर्मा को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में यह फाइन झेलना पड़ा था.

Advertisement

राजस्थान ने हैदराबाद को 61 रनों से हराया

पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में राजस्थान ने हैदराबाद को 61 रनों के बड़े अंतर से हराया. इस मुकाबले में गेंदबाजी से लेकर बल्लेबाजी औऱ फील्डिंग सभी में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम राजस्थान के सामने फीकी नजर आई. राजस्थान की पारी की शुरुआत में हैदराबाद के गेंदबाजों ने संघर्ष कर रहे ओपनर जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल के खिलाफ कुछ मौके बनाए, लेकिन लगातार फेंकी गई नो-बॉल से राजस्थान को दबाव से बाहर निकलने का मौका मिला. 

हैदराबाद के लिए उमरान मलिक और नटराजन ने 2-2 विकेट हासिल किए, वहीं भुवनेश्वर कुमार और रोमारियो शेफर्ड ने 1-1 विकेट झटका. राजस्थान ने संजू सैमसन (55) की पारी की बदौलत हैदराबाद को 211 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसके जवाब में हैदराबाद की शुरुआत काफी खराब रही और पावरप्ले में ही SRH के तीन विकेट गिर गए. हैदराबाद ने पावरप्ले के 6 ओवरों में 3 विकेट खोलकर 14 रन बनाए. हैदराबाद ने अपनी पारी का अंत 149 रनों पर किया. 

 

Advertisement
Advertisement