scorecardresearch
 

IPL 2022, SRH vs GT Predicted Playing XI: हैदराबाद की टीम से कट सकता है इस तेज गेंदबाज का पत्ता, किसे मिलेगा मौका?

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने चेन्नई के खिलाफ 2 बदलाव के साथ उतरकर जीत हासिल की थी. हैदराबाद सोमवार को गुजरात के खिलाफ होेने वाले मुकाबले में बिना किसी बदलाव के उतर सकती है.

Advertisement
X
Sunrisers Hyderabad (IPL)
Sunrisers Hyderabad (IPL)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • श्रेयस गोपाल को मिल सकता है मौका
  • उमरान मलिक की जगह उतार सकता है SRH

आईपीएल के 15वें सीजन में अपना डेब्यू कर रही गुजरात टाइटन्स की टीम ने अब तक एक भी मुकाबला नहीं गंवाया है. गुजरात ने तीनों मुकाबलों में जीत हासिल की है. गुजरात का सामना अब चेन्नई सुपर किंग्स खिलाफ जीत दर्ज कर वापसी करने वाली सनराइजर्स हैदराबाद से होना है. सनराइजर्स टीम पहले दो मुकाबले में हार के बाद चेन्नई के खिलाफ तीसरे मुकाबले में जीत दर्ज करने में कामयाब रही थी. 

Advertisement

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए गुजरात के खिलाफ मुकाबला आसान नहीं रहेगा. मोहम्मद शमी के साथ लॉकी फर्ग्यूसन, राशिद खान और खुद कप्तान हार्दिक पंड्या ने बेहतरीन तरीके से तेज गेंदबाजी का मोर्चा संभाला हुआ है. पंजाब के खिलाफ डेब्यू करने वाले दर्शन नालकंडे ने भी बेहतरीन गेंदबाजी की थी. गुजरात की टीम हैदराबाद के सामने गेंदबाजी और बल्लेबाजी में बिना किसी बदलाव के उतर सकती है. 

बल्लेबाजी में शुभमन गिल ने गुजरात ने लिए अब तक दो मुकाबलों में बड़ी पारियां खेली हैं. शुभमन गिल के साथ युवा साई सुदर्शन, कप्तान हार्दिक पंड्या और निचले क्रम में रा्हुल तेवतिया चमक चुके हैं. टीम को इस मुकाबले में दूसरे ओपनर मैथ्यू वेड से भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी. वहीं, हैदराबाद अपनी पेस के लिए पहचाने जाने वाले उमरान मलिक की जगह किसी दूसरे विकल्प को आजमा सकती है. गति के साथ उमरान की दिशाहीन गेंदबाजी कुछ मौकों पर हैदराबाद के लिए चुनौती बनी है. 

Advertisement

गुजरात के खिलाफ हैदराबाद स्पिनर श्रेयस गोपाल को उमरान मलिक की जगह पर मौका दे सकती है. वहीं, चेन्नई के खिलाफ हैदराबाद के बल्लेबाजों ने शानदार खेल दिखाया था. हैदराबाद को अभिषेक शर्मा की पारी के बाद कप्तान केन विलियमसन से भी बड़ी पारी की उम्मीद रहेगी. 

संभावित प्लेइंग इलेवन- 

गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल, मैथ्यू वेड (कीपर), साई सुदर्शन, डेविड मिलर, हार्दिक पंड्या (कप्तान), राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, राशिद खान, दर्शन नालकंडे, मोहम्मद शमी, लॉकी फर्ग्यूसन

सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, निकोलस पूरन (कीपर), ऐडन मार्करम, शशांक सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, मार्को जानसेन, भुवनेश्वर कुमार, श्रेयस गोपाल, टी नटराजन

 

Advertisement
Advertisement