scorecardresearch
 

IPL: आज केन विलियमसन और KL राहुल में टक्कर, सनराइजर्स को हर हाल में चाहिए जीत

सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच शाम 7:30 बजे से DY Patil स्टेडियम में अहम मुकाबला खेला जाना है. SRH के लिए इस मुकाबले में जीत दर्ज करना बेहद जरूरी है.

Advertisement
X
Kane Williamson and KL Rahul (Twitter)
Kane Williamson and KL Rahul (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सनराइजर्स ने अपना पहला मुकबला गंवाया था
  • लखनऊ को दो मैचों में एक में मिली है जीत

आईपीएल के 15वें सीजन के अपने पहले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ बड़ी हार मिली थी. अब सोमवार को सनराइजर्स की टीम लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ उतरेगी. नवी मुंबई के डीवाई  स्टेडियम में यह मुकाबला होना है. यह टक्कर मुख्य तौर पर सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों और लखनऊ के बल्लेबाजों के बीच में होगी. 

Advertisement

राजस्थान के खिलाफ फ्लॉप रही हैदराबाद

राजस्थान के खिलाफ पहले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की बल्लेबाजी और गेंदबाजी पूरी तरह फ्लॉप नजर आई थी. तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के अलावा कोई और गेंदबाज राजस्थान के बल्लेबाजों पर लगाम लगाने में कामयाब नहीं रहा था. हालांकि उमरान मलिक ने अपनी पेस से सभी को प्रभावित किया था, लेकिन वह भी थोड़े महंगे साबित हुए थे. लखनऊ के टॉप-ऑर्डर के खिलाफ अगर हैदराबाद के तेज गेंदबाज जल्दी विकेट लेने में कामयाब रहते हैं तो वह दबाव बनाने में कामयाब हो सकते हैं. 

चेन्नई के खिलाफ क्विंटन डिकॉक (61) और कप्तान केएल राहुल (40) ने लखनऊ को शानदार शुरुआत दिलाई थी, हैदराबाद की मजबूत गेंदबाजी के सामने दोनों बल्लेबाजों को अपनी निरंतरता बरकरार रखने के लिए बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा. 

लखनऊ का मध्यक्रम बना संकटमोचक

Advertisement

हालांकि लखनऊ का मध्यक्रम अपने दोनों मुकाबले में शानदार प्रदर्शन कर चुका है. गुजरात के खिलाफ दीपक हुड्डा और आयुष बदोनी ने बड़ी साझेदारी की थी, वहीं, चेन्नई के खिलाफ लुईस और बदोनी ने लखनऊ को ताबड़तोड़ साझेदारी की मदद से जीत दिलाई थी. हालांकि हैदराबाद की गेंदबाजी में वह क्षमता है कि लखनऊ के मध्यक्रम को रोक सके. हैदराबाद के बाद नटराजन, उमरान मलिक, भुवनेश्वर कुमार जैसे तेज गेंदबाज मौजूद हैं. 

हैदराबाद की सबसे कमजोर कड़ी उसकी बल्लेबाजी है. हैदराबाद के पास टॉप-ऑर्डर में कप्तान केन विलियमसन के अलावा कोई भी अनुभवी बल्लेबाज मौजूद नहीं है. राजस्थान के खिलाफ विलियमसन और युवा अभिषेक शर्मा ने पारी की शुरुआत की थी. राहुल त्रिपाठी नंबर 3 पर बल्लेबाजी के लिए आए थे. हैदराबाद मैनेजमेंट ऐडन मार्करम को शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी कराने पर विचार कर सकता है, राजस्थान के खिलाफ मार्करम ने नाबाद 57 रनों की पारी खेली थी. 

निकोलस पूरन बढ़ा रहे हैं हैदराबाद की टेंशन

हैदराबाद के विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन आईपीएल में अब तक असफल रहे हैं. राजस्थान के खिलाफ वह 9 गेंदें खेलने के बाद बिना स्कोर किए लौट गए थे. ऐसे में युवा बल्लेबजाों के साथ  पूरन की असफलता की वजह से लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाजों के पास हैदराबाद पर हावी होने का पूरा मौका रहेगा. लखनऊ के पास पूरन को तंग करने के लिए लेग स्पिनर रवि बिश्नोई भी मौजूद हैं. हालांकि पूरन टी-20 के खतरनाक बल्लेबाज माने जाते हैं. 

Advertisement

लखनऊ ने चेन्नई के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद अपने कैंपेन में एक आत्मविश्वास जरूर जगाया होगा. हैदराबाद के खिलाफ अहम मुकाबले में जीत उसे लीग में टॉप टीमों के बीच अंकतालिका में लाकर खड़ा कर देगी, जिसका फायदा उसे आने वाले मुकाबलों में जरूर देखने को मिलेगा, वहीं हैदराबाद इस मुकाबले से 2 अंक झटककर सीजन में अपनी गाड़ी को पटरी पर लाने की पूरी कोशिश करेगी. 

लखनऊ के पास भी मजबूत गेंदबाजी

हैदराबाद को जीत के लिए बेहतर बल्लेबाजी करनी होगी. लखनऊ के पास भी  बेहतर गेंदबाजी मौजूद है. लखनऊ के पास आवेश खान, दुष्मंथा चमीरा, एंड्रयू टाय, रवि बिश्नोई जैसे गेंदबाज हैं, इनके सामने अगर हैदराबाद बड़ा स्कोर खड़ा करती है तो वह जीत की प्रबल दावेदार मानी जाएगी. 

कब और कहां खेला जाएगा मुकाबला?

सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच यह मुकाबला शाम 7:30 बजे से नवी मुंबई के DY Patil स्टेडियम में खेला जाना है. लखनऊ 2 मुकाबलों मे 1 जीत और 1 हार के साथ हासिल 2 अंकों के साथ नंबर छठे नंबर पर है. हैदराबाद अंतिम पायदान पर है. इस मुकाबले का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स के साथ-साथ डिज्नी हॉट्स्टार ऐज पर भी होगा.

कैसा रहेगा मौसम और पिच का मिजाज?

मुंबई में शाम के वक्त सभी टीमों को ओस की परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है, अधिकतर टीमें टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी का फैसला कर रही हैं. इस मुकाबले में भी कुछ ऐसी ही उम्मीद रहेगी. मौसम के गर्म रहने की उम्मीद है, तापमान 28 से 30 डिग्री के बीच में रहेगा. इस मैदान (DY Patil) की विकेट बल्लेबाजी के मुफीद मानी जा रही है, ओस के साथ बड़े स्कोर की उम्मीद रहेगी. 

Advertisement

संभावित प्लेइंग इलेवन: 

सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, ऐडन मार्करम, निकोलस पूरन (कीपर), अब्दुल समद, रोमारियो शेफर्ड, वॉशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, टी नटराजन

लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (कीपर), मनीष पांडेय, एविन लुईस, दीपक हुड्डा, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, जेसन होल्डर, आवेश खान, रवि बिश्नोई, एंड्रयू टाय

 

Advertisement
Advertisement