scorecardresearch
 

SRH vs LSG IPL 2022: दीपक हुड्डा का पावरपंच, SRH के खिलाफ खेली धमाकेदारी पारी, फिर भी निराश

आईपीएल 2022 की नीलामी में दीपक हुड्डा को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने 5.75 करोड़ रुपए में साइन किया था. नीलामी में हुड्डा का बेस प्राइस 75 लाख था और उन्हें खरीदने के लिए होड़ मची थी.

Advertisement
X
Deepak Hooda (bcci)
Deepak Hooda (bcci)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दीपक हुड्डा ने बनाए शानदार 51 रन
  • केएल राहुल के साथ की अहम साझेदारी

आईपीएल 2022 के 12वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच मुकाबला था. मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में हुए मुकाबले में लखनऊ के बल्लेबाज दीपक हुड्डा का जलवा देखने को मिला. दीपक हुड्डा ने महज 33 गेंदों पर 51 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से तीन चौके एवं इतने ही छक्के निकले.

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड देखें-

केएल राहुल के साथ जोड़े 87 रन

दीपक हुड्डा ने अपनी शानदार पारी के दौरान कप्तान केएल राहुल के साथ चौथे विकेट के लिए 87 रनों की साझेदारी की. केएल राहुल ने 50 गेंदों पर 6 चौके एवं एक छक्के की मदद से 68 रनों की बेजोड़ पारी खेली. इन दोनों की साझेदारी के चलते ही लखनऊ सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाई.

हुड्डा ने कही ये बात

दीपक हुड्डा ने इस पारी को लेकर कहा, 'यह एक अच्छी पारी थी, आखिरी पांच ओवरों में मेरी भूमिका अहम थी, लेकिन निराश हूं कि मैं ऐसा नहीं कर सका. मैं और राहुल भाई अच्छी तरह से सेट थे और हम आसानी से स्कोर कर रहे थे. राहुल ने मुझसे कहा कि अपना समय लें और सीधे बल्ले से शॉट खेलें.'

Advertisement

आईपीएल 2022 की नीलामी में दीपक हुड्डा को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 5.75 करोड़ रुपए में साइन किया था. नीलामी में हुड्डा का बेस प्राइस 75 लाख था और उन्हें खरीदने के लिए सनराइजर्स हैदराबाद, सीएसके, मुंबई इंडियंस जैसी टीमों ने भी दिलचस्पी दिखाई थी.

लखनऊ ने बनाए 169 रन

लखनऊ सुपर जायंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए 170 रनों का टारगेट दिया था. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट पर 169 रन बनाए. केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 68 और दीपक हुड्डा ने 51 रनों की पारी खेली. सनराइजर्स की ओर से टी नटराजन, वॉशिंगटन सुंदर और रोमारियो शेफर्ड ने दो-दो विकेट अपने नाम किए थे.

 

Advertisement
Advertisement