scorecardresearch
 

IPL 2022: चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ काली पट्टी बांधकर खेले बेंगलुरु के खिलाड़ी, जानें क्यों

अपनी बहन के निधन के बाद हर्षल पटेल आईपीएल के बायो-बबल से बाहर निकल आए थे. हर्षल आईपीएल 2022  में अबतक चार मैचों में 6 विकेट चटका चुके हैं.

Advertisement
X
RCB Players (@IPL)
RCB Players (@IPL)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • IPL में आज RCB-सीएसके के बीच मैच
  • काली पट्टी बांधकर उतरे RCB के खिलाड़ी

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 22वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच टक्कर है. मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में दोनों टीमें आमने-सामने है. लगातार चार झेल चुकी सीएसके का लक्ष्य पहली जीत हासिल करने पर है, वहीं आरसीबी अपनी जीत की लय कायम रखना चाहेगी.

Advertisement

इस मुकाबले में आरसीबी के खिलाड़ी तेज गेंदबाज हर्षल पटेल के बहन की याद में बांह पर काली पट्टी बांधकर मैदान पर फील्डिंग करने उतरे. गौरतलब है कि हर्षल की बहन का दो दिन पहले निधन हो गया था. जिसके चलते मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ मैच के बाद हर्षल आईपीएल के बायो-बबल से बाहर निकल आए थे.

यह स्पष्ट नहीं है कि हर्षल कब तक टीम के लिए अनुपलब्ध रहेंगे. वह सीएसके के खिलाफ मुकाबले का हिस्सा नहीं हैं और उन्हें बायो-बबल में फिर से प्रवेश करने से पहले तीन दिन के क्वारंटीन से गुजरना होगा. हर्षल आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे.

हर्षल ने चटकाए हैं 6 विकेट

हर्षल ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ टीम के पिछले मैच में 23 रन देकर 2 विकेट लिए, जहां आरसीबी ने सात विकेट से जीत हासिल की. सीएसके के खिलाफ मैच से पहले तक हर्षल पटेल मौजूदा सीजन में वानिंदु हसरंगा (8 विकेट) के बाद आरसीबी के लिए दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. हर्षल आईपीएल 2022  में अबतक चार मैचों में 6 विकेट चटका चुके हैं.

Advertisement

मुकाबले की बात करें तो आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर सीएसके को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया. आरसीबी ने मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए. डेविड विली के स्थान पर जोश हेजलवुड, जबकि हर्षल की जगह सुयश प्रभुदेसाई को चांस मिला है. वहीं सीएसके की टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया.


रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु प्लेइंग XI: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, वानिंदु हसारंगा, जोश हेजलवुड, मोहम्मद सिराज, सुयश प्रभुदेसाई, आकाश दीप.

चेन्नई सुपर किंग्स प्लेइंग XI: रवींद्र जडेजा (कप्तान), रॉबिन उथप्पा, ऋतुराज गायकवाड़, मोईन अली, अंबति रायडू, शिवम दुबे, एमएस धोनी (विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, क्रिस जॉर्डन, महीष तीक्ष्णा, मुकेश चौधरी.

 

Advertisement
Advertisement