आईपीएल 2022 के पांचवें मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) का सामना सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से है. पुणे के एमसीए क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमें आमने-सामने हैं. इस मुकाबले में राजस्थान के बल्लेबाजों का जलवा देखने को मिला है. जोस बटलर (35), संजू सैमसन (55) और देवदत्त पडिक्कल (41) ने सनराइजर्स के गेंदबाजों की जमकर खबर ली.
इस दौरान देवदत्त पडिक्कल का एक शॉट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. 12वें ओवर में नटराजन की पहली गेंद पर देवदत्त पडिक्कल ने एक आसमानी छक्का पडिक्कल का यह शॉट टाटा पंच बोर्ड पर जा लगा. अब टाटा ग्रुप काजीरंगा नेशनल पार्क के संरक्षण हेतु 5 लाख रुपए डोनेट करेगा.
टाटा ग्रुप इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की आधिकारिक स्पॉन्सर है. टूर्नामेंट के आगाज से पहले टाटा ग्रुप ने घोषणा की थी कि यदि किसी बल्लेबाज का शॉट टाटा पंच बोर्ड पर लगता है, तो काजीरंगा नेशनल पार्क को 5 लाख रुपए डोनेट किए जाएंगे.
सनराइजर्स को 211 रनों का लक्ष्य
मुकाबले की बात करें, तो राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए 211 रनों का टारगेट दिया है. टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए राजस्थान ने छह विकेट पर 210 रन बनाए. संजू सैमसन ने सबसे ज्यादा 27 गेंदों पर 55 रनों का योगदान दिया. सैमसन ने अपनी पारी में 5 छक्के और 3 चौके उड़ाए. वहीं देवदत्त पडिक्कल ने 41, बटलर ने 35 और हेटमेयर ने नाबाद 33 रन बनाए. सनराइजर्स की ओर से उमरान मलिक और टीं नटराजन ने दो-दो विकेट लिए.
7.75 करोड़ में बिके थे पडिक्कल
पडिक्कल आईपीएल 2020 सीजन में आरसीबी के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे. हालांकि, आईपीएल 2021 के यूएई लेग में औसत प्रदर्शन के बाद फ्रेंचाइजी ने उन्हें आईपीएल 2022 की नीलामी से पहले रिलीज कर दिया. फिर आईपीएल नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने इस खिलाड़ी को 7.75 करोड़ रुपए में साइन किया.