scorecardresearch
 

IPL 2022: हार्दिक पंड्या कैसे करेंगे कप्तानी... किसकी शैली अपनाएंगे? खुद किया खुलासा

टीम इंडिया से बाहर चल रहे ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या पहली बार IPL में बतौर कप्तान नजर आएंगे. नई टीम अहमदाबाद ने हार्दिक को अपना कप्तान नियुक्त किया है. उन्होंने अपनी कप्तानी की शैली को लेकर खुलासा किया है.

Advertisement
X
Hardik Pandya (Getty)
Hardik Pandya (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अहमदाबाद की कप्तानी करेंगे हार्दिक
  • अपनी गेंदबाजी पर दे रहे हैं जोर
  • धोनी, कोहली, रोहित से सीखेंगे कप्तानी के गुर

फिटनेस की समस्या और गेंदबाजी न कर पाने की वजह से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हार्दिक पंड्या के लिए IPL-2022 का सीजन काफी खास होने वाला है. वह पहली बार IPL में शामिल हो रही अहमदाबाद टीम की कमान संभालते  नजर आएंगे. अहमदाबाद ने हार्दिक पंड्या को अपना पहला कप्तान नियुक्त किया है. साथ ही अहमदाबाद ने हार्दिक के साथ टीम में राशिद खान और शुभमन गिल को भी शामिल किया है. 

Advertisement

इन कप्तानों की शैली से सीखेंगे पंड्या

ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने कप्तानी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. हार्दिक पंड्या ने कहा है कि वह अपनी कप्तानी में तीन खिलाड़ियों के मिश्रण को अपनाने की कोशिश करेंगे. उनके मुताबकि कप्तान के लिए कुछ भी तय नहीं होता है, लेकिन वह महेंद्र सिंह धोनी, रोहित शर्मा और विराट कोहली से सीखने का प्रयास करेंगे. हार्दिक ने कहा, 'कप्तानी के लिए मैं विराट की आक्रामक शैली और जज्बे को चुनूंगा, महेंद्र सिंह धोनी के संयम और रोहित के खिलाड़ियों को फ्रीडम देकर खेलने की शैली से सीखकर कप्तानी के लिए उतरूंगा.' 

इसके साथ ही हार्दिक पंड्या ने यह भी बताया कि वह लगातार गेंदबाजी का प्रयास कर रहे हैं और वह साथ ही टीम इंडिया में वापसी की तैयरियों के लिए भी जुटे हैं. हार्दिक ने कहा वह सिर्फ बतौर बल्लेबाज ही नहीं, बल्लेबाज और गेंदबाज के रूप में मैदान पर उतरे तो बेहतर है. पंड्या ने कहा गेंदबाजी नहीं कर पाना उनके लिए चुनौतीपूर्ण है और वह खेल के तीनों विभागों में अपनी योगदान करना चाहते हैं. 

Advertisement

मुंबई इंडियंस के साथ अपने IPL करियर का आगाज करने वाले हर्दिक पंड्या ने मुंबई टीम की जमकर सराहना की, उन्होंने कहा कि मुंबई उनकी पहली IPL टीम है, वहीं से उन्हें भारतीय टीम में मौका मिला और उनके जीवन में कई बदलाव आए. 

 

Advertisement
Advertisement