कहा जाता है कि फैन्स के लिए क्रिकेट में कोई बाउंड्री नहीं होती है! ऐसा ही कुछ सच कर दिखाया है बांग्लादेश के एक 31 साल के व्यक्ति ने, जो बॉर्डर से चोरी-छिपे भारत में घुस आया. पकड़े जाने के बाद उससे जब इसकी वजह पूछी गई, तो उसने कहा कि वो इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मैच देखने के लिए आया है.
इस व्यक्ति का नाम मोहम्मद इब्राहिम बताया जा रहा है, जो बांग्लादेश के नारायणगंज जिले के पूर्वा चंदपुर का निवासी है. भारत में घुसने के बाद उसे पश्चिम बंगाल में बॉर्डर के पास से ही हिरासत लिया गया था. उसे जरूरी सभी जानकारियां लेने और जांच के बाद वापस भेज दिया गया.
BSF ने इब्राहिम को बांग्लादेशी फोर्स के हवाले किया
दरअसल, इब्राहिम को बॉर्डर सेक्युरिटी फोर्स (BSF) ने शुक्रवार रात को हिरासत में लिया था. इस बांग्लादेशी व्यक्ति को पश्चिम बंगाल के नॉर्थ 24 परगना में इंटरनेशनल बॉर्डर के पास से हिरासत में लिया गया था. सभी जरूरी जांच के बाद इब्राहिम को बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (BGB) को सौंप दिया गया. यह सारी प्रक्रिया शांति के साथ पूरी की गई.
ब्रोकर को दिए थे 5 हजार बांग्लादेशी टका
BSF के एक अधिकारी ने कहा कि व्यक्ति को हिरासत में लेने के बाद उससे पूछताछ की गई थी. उसने इस दौरान खुलासा किया कि वो क्रिकेट फैन है. भारत में आने के बाद मुंबई जाने वाला था. यहां वह IPL मैच देखने वाला था. उस व्यक्ति ने इंटरनेशनल बॉर्डर पार करने के लिए एक ब्रोकर को 5 हजार बांग्लादेशी टका दिए थे.
मुंबई और पुणे में खेले जा रहे ग्रुप स्टेज के मुकाबले
आईपीएल का 15वां सीजन 26 मार्च से खेला जा रहा है. इस बार दो नई फ्रेंचाइजीज के आने से कुल 10 टीमों के बीच ग्रुप स्टेज में 70 मैच होंगे. यह सभी मुकाबले मुंबई के तीन और पुणे के एक स्टेडियम में खेले जा रहे हैं. रविवार (17 अप्रैल) तक आईपीएल 2022 सीजन में 29 मैच हो गए हैं.