इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 का काउंटडाउन शुरू हो गया है और पूरा शेड्यूल भी जारी हो गया है. 26 मार्च को मुंबई के वॉनखेड़े मैदान में पहला मैच खेला जाना है, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें आमने-सामने होंगी.
चेन्नई सुपर किंग्स ने अब आईपीएल 2022 की तैयारी भी शुरू कर दी है. महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी गुजरात के सूरत पहुंचे हैं. CSK की टीम यहां पर ही प्रैक्टिस कैंप लगाए हुए हैं, जहां पर सभी खिलाड़ियों का जुटना है.
रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स के कैंप का पहला दिन था, बस में सभी खिलाड़ी स्टेडियम तक पहुंचे. इश दौरान महेंद्र सिंह धोनी को देखने के लिए सूरत की सड़कों पर भीड़ उमड़ी और लोग ‘थाला’ की एक झलक पाने के लिए बेताब थे.
एमएस धोनी आईपीएल ही नहीं भारतीय क्रिकेट के सबसे बड़े स्टार हैं, यही कारण है कि आईपीएल के सभी प्रोमो में सिर्फ एमएस धोनी ही दिखाई पड़ रहे हैं. सूरत में चेन्नई सुपर किंग्स अगले करीब एक हफ्ते तक प्रैक्टिस करेगी. इसके बाद टीम मुंबई शिफ्ट होगी, जहां क्वारनटीन के बाद प्रैक्टिस शुरू होगी.
आईपीएल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स के मैच-
1. 26 मार्च- चेन्नई सुपर किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स
2. 31 मार्च- लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स
3. 3 अप्रैल- चेन्नई सुपर किंग्स बनाम पंजाब किंग्स
4. 9 अप्रैल- चेन्नई सुपर किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (3.30 PM)
5. 12 अप्रैल- चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
6. 17 अप्रैल- गुजरात टाइटन्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स
7. 21 अप्रैल- चेन्नई सुपर किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस
8. 25 अप्रैल- पंजाब किंग्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स
9. 1 मई- सनराइजर्स हैदराबाद बनाम चेन्नई सुपर किंग्स
10. 4 मई- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम चेन्नई सुपर किंग्स
11. 8 मई- चेन्नई सुपर किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स
12. 12 मई- चेन्नई सुपर किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस
13. 15 मई- चेन्नई सुपर किंग्स बनाम गुजरात टाइटन्स (3.30 PM)
14. 20 मई- राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स