IPL 2022, Playing 11 of CSK vs PBKS IPL Match: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन में आज चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच मैच खेला जाएगा. यह 11वां मुकाबला मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में चेन्नई के कप्तान रवींद्र जडेजा के लिए परफेक्ट बॉलिंग कॉम्बिनेशन उतारना एक बड़ी चुनौती रहेगी.
चेन्नई टीम के स्टार युवा तेज गेंदबाज दीपक चाहर के चोटिल होने के बाद टीम की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं. इतना ही नहीं, टीम के तेज गेंदबाज एडम मिल्ने और क्रिस जॉर्डन भी चोट के कारण पहले दो मैच नहीं खेल सके थे. यही वजह रही कि चेन्नई टीम ने अपने शुरुआती दोनों मैच गंवा दिए हैं. ऐसा पहला बार हुआ है, जब चेन्नई टीम ने किसी सीजन में अपने शुरुआती दो मैच हारे हों.
एडम मिल्ने की हो सकती है एंट्री
चेन्नई टीम की खराब गेंदबाजी का अंदाजा ऐसे लगा सकते हैं कि उसने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ मैच में पावरप्ले के दौरान एक भी गेंदबाज कोई विकेट नहीं ले सका था. दीपक, मिल्ने और जॉर्डन की गैरमौजूदगी में चेन्नई टीम को मुकेश चौधरी और तुषार देशपांडे को खिलाना पड़ा है. हालांकि कोच स्टीवन फ्लेमिंग ने संकेत दिए हैं कि एडम मिल्ने अब फिट हैं. ऐसे में उन्हें पंजाब के खिलाफ मैच में मुकेश या तुषार की जगह एंट्री मिल सकती है.
पंजाब टीम में दो बदलाव की उम्मीद
पंजाब किंग्स के कप्तान मयंक अग्रवाल भी खराब गेंदबाजी से जूझ रहे हैं. उसे पिछले मैच में कोलकाता के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी. हालांकि पहले मैच में बेंगलुरु के खिलाफ 206 रन का टारगेट चेज किया था. पंजाब ने अब तक दो मैच में सिर्फ 6 विकेट ही झटके हैं. कगिसो रबाडा और राहुल चाहर ने अच्छी गेंदबाजी की है, जबकि अर्शदीप सिंह और हरप्रीत बरार को सुधार की ज़रूरत है.
यही वजह है कि चेन्नई के खिलाफ मैच में पंजाब टीम की प्लेइंग-11 में दो बदलाव हो सकते हैं. क्वारंटीन पूरा कर चुके इंग्लिश बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो को जगह मिल सकती है. उनके लिए ओडीन स्मिथ को बाहर किया जा सकता है. वहीं राज बावा की जगह तेज गेंदबाज संदीप शर्मा को जगह मिल सकती है.
ये हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग-11
चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़, रोबिन उथप्पा, मोईन अली, शिवम दुबे, अंबाति रायुडू, रवींद्र जाडेजा (कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, ड्वेन प्रिटोरियस, एडम मिल्ने और तुषार देशपांडे/मुकेश चौधरी.
पंजाब किंग्स: शिखर धवन, मयंक अग्रवाल (कप्तान), भानुका राजापक्षा, लियम लिविंगस्टोन, जॉनी बेयरस्टो, शाहरुख खान, हरप्रीत बरार, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, संदीप शर्मा और अर्शदीप सिंह.