IPL 2022, Playing 11 of CSK vs RCB IPL Match: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन में आज चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच टक्कर होनी है. यह मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा, जो बुधवार शाम 7.30 बजे से शुरू होगा.
इस सीजन में महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली दूसरी बार आमने-सामने आएंगे. कोहली इस मुकाबले में धोनी से पिछली हार का बदला लेने के इरादे से मैदान में उतरेंगे. इससे पहले दोनों टीम के बीच 12 अप्रैल को मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में मुकाबला हुआ था. जिसमें चेन्नई ने 23 रनों से बाजी मारी थी.
धोनी के लिए 'करो या मरो' का मैच
यह सीजन चेन्नई टीम के लिए अच्छा नहीं रहा है. टीम की शुरुआत रवींद्र जडेजा की कप्तानी में हुई और उसने शुरुआती 8 में से 2 मैच जीते थे. इसके बाद जडेजा ने इस्तीफा देकर धोनी को वापस कप्तानी सौंप दी. धोनी ने 9वें मैच में जीत दिलाई. अब चेन्नई टीम के 5 मैच बचे हैं और प्लेऑफ के लिए सभी जीतना जरूरी है. चेन्नई टीम पॉइंट्स टेबल में 6 अंक के साथ 9वें नंबर पर है. जबकि आरसीबी 10 में से 5 मैच जीतकर छठे नंबर पर है.
ये हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग-11
चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़, डेवॉन कॉन्वे, रोबिन उथप्पा, अंबति रायडू, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर, कप्तान), रवींद्र जडेजा, मोईन अली/ड्वेन ब्रावो/मिचेल सेंटनर, ड्वेन प्रिटोरियस, महीश तीक्ष्णा, सिमरजीत सिंह और मुकेश चौधरी.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटिदार, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वानिंदु हसारंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज और जोश हेजलवुड.
फैंटेसी-11
लो-रिस्क वाली प्लेइंग-11
दिनेश कार्तिक, रॉबिन उथप्पा, विराट कोहली, डेवन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, ड्वेन प्रिटोरियस, जोश हेजलवुड (उपकप्तान), वानिंदु हसरंगा, मुकेश चौधरी और महीश तीक्ष्णा.
हाई-रिस्क वाली प्लेइंग-11
दिनेश कार्तिक, अंबति रायडू, फाफ डुप्लेसी (कप्तान), डेवन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड़, ड्वेन प्रिटोरियस, शाहबाज अहमद, जोश हेजलवुड, हर्षल पटेल, वानिंदु हसारंगा (उपकप्तान) और महीश तीक्ष्णा.