IPL 2022, Playing 11 of CSK vs SRH IPL Match: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन में आज डबल हेडर खेला जाएगा. पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेला जाएगा. चेन्नई की कमान रवींद्र जडेजा और हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन हैं. दोनों ही टीमों ने अब तक सीजन में जीत का खाता नहीं खोला है. ऐसे में आज किसी एक टीम का यह खाता खुलना तय है.
आज कोई एक टीम जीत का खाता खोलेगी
इस सीजन में अब तक चेन्नई और हैदराबाद टीम का सफर बेहद खराब रहा है. चेन्नई ने तीन और हैदराबाद टीम ने दो मैच खेले, लेकिन दोनों ही टीम को जीत नहीं मिल सकी. आज जब दोनों टीमें आमने-सामने हैं, तो इनमें से कोई एक टीम के जीत का खाता खुलना तय है. चेन्नई टीम को पिछले मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) ने 54 रन से हराया था. जबकि हैदराबाद टीम को पिछले मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने 12 रन से हराया था.
चेन्नई टीम में हो सकता है एक बदलाव
चेन्नई टीम के कप्तान रवींद्र जडेजा इस मैच में उतरने से पहले प्लेइंग-11 में ज्यादा खास बदलाव करने के मूड में नहीं होंगे. हैदराबाद के खिलाफ मैच में चेन्नई टीम में एक बदलाव देखने को मिल सकता है. टीम में तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी की जगह तुषार देशपांडे को शामिल किया जा सकता है. मुकेश नेट बॉलर से टीम में शामिल हुए हैं. यह उनका पहला सीजन है. मुकेश ने इस सीजन में दो मैच खेले, जिसमें सिर्फ एक ही विकेट लिया है.
हैदराबाद टीम से बाहर हो सकते हैं उमरान
चेन्नई के खिलाफ मैच में उतरने से पहले हैदराबाद टीम के कप्तान केन विलियमसन अपनी प्लेइंग-11 में एक बदलाव कर सकते हैं. आईपीएल के स्पीड स्टार और युवा गेंदबाज उमरान मलिक को चेन्नई के खिलाफ मैच में मौका मिलने की संभावना बेहद कम है. कप्तान उनकी जगह श्रेयस गोपाल को मौका दे सकते हैं. उमरान ने इस सीजन में दो मैच खेले और दो ही विकेट झटके हैं.
ये हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग-11
चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़, रोबिन उथप्पा, मोईन अली, अंबाति रायुडू, रवींद्र जडेजा (कप्तान), शिवम दुबे, एमएस धोनी (विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, ड्वेन प्रिटोरियस, क्रिस जॉर्डन और तुषार देशपांडे.
सनराइजर्स हैदराबाद: राहुल त्रिपाठी, अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), एडेन मार्करम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, अब्दुल समद, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, श्रेयस गोपाल और टी नटराजन.