scorecardresearch
 

IPL 2022 Ceremony: फैन्स के लिए खुशखबरी, BCCI कराएगा मेगा क्लोजिंग सेरेमनी, टेंडर हुआ जारी

IPL 2022 सीजन में क्लोजिंग सेरेमनी कराई जाएगी. BCCI ने इवेंट मैनेंजमेंट कंपनी के लिए टेंडर भी जारी कर दिया है. जानिए किस तरह करना होगा आवेदन....

Advertisement
X
IPL Ceremony (File Photo)
IPL Ceremony (File Photo)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • IPL 2022 में होगी क्लोजिंग सेरेमनी
  • इसके लिए BCCI ने टेंडर जारी किया

कोरोना के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) फैन्स के लिए एक और खुशखबरी सामने आई है. महामारी के बीच पहली बार आईपीएल में कोई सेरेमनी कराई जाएगी. यह मौजूदा सीजन की क्लोजिंग सेरेमनी होगी. इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इवेंट मैनेजमेंट कंपनी नियुक्त करने के लिए एक टेंडर भी जारी किया है.

Advertisement

यदि किसी कंपनी को टेंडर के लिए नीलामी में हिस्सा लेना है, तो रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल (RFP) आईपीएल की साइट पर मौजूद है. कंपनी को आवेदन करने के लिए एक लाख रुपए का भुगतान करना होगा. साथ ही बाकी टैक्स और भी वहन करना होगा. यह राशि वापस नहीं की जाएगी. टेंडर से जुड़ी सभी जानकारी और आवेदन फॉर्म पाने के लिए यहां क्लिक करें...

अहमदाबाद में 29 मई को होगा IPL फाइनल

इससे पहले भारतीय बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारी ने स्पोर्ट्स तक से कहा था कि कोरोना को अब तक तीन साल हो चुके हैं. हर बार आईपीएल की ओपनिंग और क्लोजिंग सेरेमनी को टाल दिया जाता रहा है, लेकिन इस बार फैन्स को क्लोजिंग सेरेमनी देखने को मिल सकती है.

वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इस बार फाइनल मुकाबला अहमदाबाद में 29 मई को खेला जाएगा. इसके बाद इसी मैदान पर क्लोजिंग सेरेमनी कराई जाएगी. उन्होंने कहा कि बीसीसीआई अभी इस प्लान पर काम कर रही है. इसको लेकर बोर्ड अधिकारियों ने आपस में बात भी की है. सभी का मानना है कि आईपीएल के इस रंगीन समारोह को वापस लाया जाए.

Advertisement

आखिरी IPL सेरेमनी 2018 में हुई थी

आईपीएल में आखिरी सेरेमनी 2018 में कराई गई थी. इसके बाद अब कोई सेरेमनी होगी. दरअसल, 14 फरवरी 2019 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में CRPF जवानों पर आतंकी हमला हुआ था, जिसमें कई जवान शहीद हुए थे. तब उन शहीदों के सम्मान में आईपीएल में कोई सेरेमनी नहीं कराई गई थी. इसके बाद 2020 से कोरोना ने दस्तक दी थी. इस कारण तब से अब तक कोरोना के कारण सेरेमनी नहीं हुई.

 

Advertisement
Advertisement