आईपीएल के 15वें सीजन को लेकर देश भर के क्रिकेट प्रशंसकों में काफी अधिक उत्साह है. अब आईपीएल 2022 की टिकट बुकिंग पार्टनर BookMyShow ने आज अपने प्लेटफॉर्म पर दूसरे चरण के मैचों के लिए टिकटों के बिक्री की घोषणा की है. 6 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) बनाम मुंबई इंडियंस (MI) के मुकाबले से लेकर 20 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स (DC) बनाम पंजाब किंग्स (PBKS) के मुकाबलों तक के लिए दर्शक अब टिकट बुक कर सकते हैं.
50 फीसदी दर्शकों को अनुमति
आईपीएल मैचों के अगले चरण के लिए टिकटों की बिक्री लाइव है. बीसीसीआई ने स्टेडियम में दर्शकों की संख्या को 50% तक बढ़ाने की घोषणा की है, जिसे पहले 25 फीसदी तक सीमित कर दिया गया था. इससे इन मुकाबलों में अब ज्यादा संख्या में दर्शक मैदान पर मौजूद रहेंगे.
इस सीजन के लिए सभी मैचों के लिए टिकटिंग पार्टनर होने के साथ-साथ BookMyShow आईपीएल 2022 के लिए गेट एंट्री और दर्शकों के मैनेजमेंट को भी हैंडल कर रहा है. आईपीएल 2022 ने स्पष्ट रूप से बड़े प्रारूप वाले मैदानी खेल आयोजनों के लिए मोमेंटम सेट कर दिया है.
BookMyShow ने कही ये बात
टिकटों की बिक्री के अगले चरण के लाइव होने पर टिप्पणी करते हुए बुकमायशो के एक अधिकारी अनिल मखीजा ने कहा, 'वास्तव में दो साल के अंतराल के बाद आईपीएल की भारतीय स्टेडियम में वापसी से भारी भीड़ उमड़ रही है, जहां प्रशंसक अपने पसंदीदा खिलाड़ियों और टीमों के लिए चीयर कर रहे हैं.'
अनिल मखीजा ने आगे कहा, 'हम दर्शकों की संख्या बढ़ाने के कदम का स्वागत करते हैं. इससे और अधिक प्रशंसकों को स्टेडियम में वापसी करने और भारत के सबसे पसंदीदा खेल आयोजन का हिस्सा बनने का मौका मिलेगा. 6 अप्रैल से शुरू होने वाले मैचों के लिए टिकटों की बिक्री के अगले चरण के साथ अब एक्शन से भरपूर आगामी मैचों का अनुभव करने के लिए तैयार हो जाएं और जल्द ही BookMyShow पर अपने टिकट्स बुक करें.'