scorecardresearch
 

CSK IPL 2022: लगातार तीन मैच हारी चेन्नई सुपर किंग्स, कप्तान जडेजा ने एमएस धोनी पर दिया ये बयान

आईपीएल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) लगातार तीन मुकाबले हार चुकी है. अब सीएसके 9 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ अपना अगला मुकाबला खेलेगी.

Advertisement
X
MS Dhoni and Ravindra Jadeja
MS Dhoni and Ravindra Jadeja
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सीएसके की कप्तानी कर रहे रवींद्र जडेजा
  • पहले तीन मुकाबलों में टीम को मिली हार

आईपीएल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का आगाज अच्छा नहीं रहा है. रवींद्र जडेजा की अगुवाई वाली टीम लगातार तीन मुकाबले हार चुकी है. रविवार को तीसरे मुकाबले में तो सीएसके को पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ 54 रनों से बड़ी शिकस्त का सामना पड़ा. अब हार के बाद रवींद्र जडेजा की कप्तानी पर सवाल उठ रहे हैं.

Advertisement

रवींद्र जडेजा सीएसके में अपनी कप्तानी की शुरुआती दौर में थोड़ा दबाव महसूस कर रहे हैं. लेकिन उन्हें जडेजा का मानना एमएस धोनी जैसे शख्स दबाव की परिस्थितियों में उनके साथ खड़ा रहता है. यहां तक ​​​​कि धोनी की वजह से जडेजा सर्कल के बाहर क्षेत्ररक्षण कर सके. 26 मार्च को आईपीएल की शुरुआत से कुछ दिन पहले धोनी ने जडेजा को सौंप दी थी.

हालांकि, ऐसा प्रतीत होता है कि धोनी स्टंप्स के पीछे से ऑन-फील्ड निर्णय लेने का हिस्सा बने हुए हैं. ऐसे में जडेजा को बाउंड्री लाइन के पास फील्डिंग करने की खुली छूट मिलती है. लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में ऐसा लग रहा था कि धोनी कप्तानी कर रहे थे, जब उन्होंने 19वें ओवर में शिवम दुबे को गेंद थमाई.

धोनी का इनपुट देना अच्छा

जडेजा ने पंजाब के खिलाफ हार के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसे लेकर कहा, 'नहीं, आखिरी मैच (एलएसजी के खिलाफ) एक हाई स्कोरिंग खेल था. डीप-मिडविकेट पर कैच आने की संभावना ज्यादा होती है. ऐसे में हमारी सोच थी कि वहां एक अच्छा क्षेत्ररक्षक होना चाहिए. इसलिए मैं गेंदबाजों से संपर्क नहीं कर पा रहा था. माही भाई इनपुट देते हैं, यह अच्छा हैं. वह इतने अनुभवी हैं इसलिए हमें सलाह के लिए कहीं और देखने की जरूरत नहीं है. वह एक लीजेंड हैं और इतने सालों से कप्तानी कर रहे हैं. इसलिए भाग्यशाली हैं कि हमें उनकी सलाह मिली.'

Advertisement

जडेजा को मोमेंटम प्राप्त करने का भरोसा

अपनी कप्तानी को लेकर जडेजा ने कहा, 'मैं कप्तानी की तैयारी तब से कर रहा हूं जब मुझे कुछ महीने पहले बताया गया था. मानसिक रूप से मैं नेतृत्व करने के लिए तैयार था, मुझ पर कोई दबाव नहीं था. बस सोच रहा था और मेरे दिमाग में जो भी विचार आता है, मैं उसके लिए जाता हूं. टी20 क्रिकेट में मोमेंटम हासिल करने के लिए केवल एक मैच की आवश्यकता होती है और फिर जीत का सिलसिला शुरू होता है. हम उस एक जीत की तलाश कर रहे हैं.'

दीपक चाहर हैं चोटिल

सीएसके अपने प्रमुख तेज गेंदबाज दीपक चाहर के बिना तीनों मुकाबले में उतरी है, जो चोटिल है. उनकी गैरमौजूदगी में तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी को मौका दे रही है. सीएसके 9 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपना अगला मुकाबला खेलेगी.

 

 

Advertisement
Advertisement