scorecardresearch
 

IPL 2022, Mega Auction: ऑक्शन में नहीं चुनी बढ़िया टीम! नीचे गिर गए CSK के शेयर

शेयरों में गिरावट के बावजूद सीएसके का मार्केट कैप पैरेंट कंपनी इंडिया सीमेंट्स के मार्केट कैप से काफी ऊपर है. सोमवार को मार्केट क्लोजर पर स्टॉक वैल्यू के अनुसार इस सीमेंट कंपनी का मार्केट कैप 6,500 करोड़ से काफी नीचे था.

Advertisement
X
MS Dhoni (bcci)
MS Dhoni (bcci)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मेगा नीलामी के बाद गिरे सीएसके के शेयर्स
  • बेंगलुरु में आयोजित हुई थी मेगा नीलामी

IPL 2022, Mega Auction: आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी रविवार को समाप्त हुई थी. इस नीलामी का चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है. पिछले दो दिनों में एमएस धोनी के नेतृत्व वाली सीएसके के शेयरों में 10-15% की गिरावट आई है और शेयरधारकों का गत आईपीएल चैम्पियन टीम में विश्वास कम हुआ है.

Advertisement

पिछले महीने के अंत में ग्रे मार्केट में सीएसके के शेयर 215-225 प्राइस बैंड में ट्रेड हो रहे थे. 1 फरवरी को सीएसके का मार्केट कैप भी 7,600 करोड़ को पार कर गया था, जिससे वे भारत के पहले स्पोर्ट्स यूनिकॉर्न बन गए थे. लेकिन, अब आईपीएल नीलामी के बाद शेयर गिरकर 180-190 प्राइस बैंड तक आ चुका है. कुछ रिपोर्टों के अनुसार एक म्यूचुअल फंड हाउस ने  100,000 शेयर बेचने के लिए बोलियां आमंत्रित की हैं.

कुछ बाजार विशेषज्ञों के अनुसार आईपीएल नीलामी में सीएसके की ओर से खिलाड़ियों का चयन कुछ शेयरधारकों के लिए फिट नहीं बैठ रहा है. अनलिस्टेड मार्केट के जाने-माने खिलाड़ी कमाल मुज्तबा ने कहा, 'उन्होंने फिर से उम्रदराज खिलाड़ियों में निवेश किया है. कुछ युवा पूरी तरह से अज्ञात कमोडिटीज (commodities) हैं. चूंकि टीम की सफलता सीधे उनके द्वारा किए गए वाणिज्यिक सौदों के अनुपात में होती है. ऐसे में बाजार को लगता है कि यह टीम जीतने वाली इकाई नहीं है. इसलिए जाहिर तौर पर शेयर गिर रहे हैं.'

Advertisement

शेयरों में गिरावट के बावजूद सीएसके का मार्केट कैप पैरेंट कंपनी इंडिया सीमेंट्स के मार्केट कैप से काफी ऊपर है. सोमवार को मार्केट क्लोजर पर स्टॉक वैल्यू के अनुसार अग्रणी सीमेंट कंपनी का मार्केट कैप 6,500 करोड़ से काफी नीचे था. वहीं, सीएसके का मार्केट कैप फिलहाल 7,000 करोड़ के आसपास है.

सीएसके ने पिछले सीजन में आईपीएल खिताब जीता था, जिसके चलते ग्रे-मार्केट में सीएसके केशेयर की कीमत में वृद्धि हुई थी. फिर  संजीव गोयनका के स्वामित्व वाले RPSG द्वारा लखनऊ एवं CVC कैपिटल के अहमदाबाद फ्रेंचाइजी खरीदने के बाद सीएसके की शेयर वेल्यू में और इजाफा हो गया था.



 

Advertisement
Advertisement