कोलकाता के लिए अजिंक्य रहाणे ने सबसे ज्यादा 44 रन बनाए. इससे पहले टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए सीएसके की टीम 5 विकेट पर 131 रन ही बना सकी. पूर्व कप्तान एमएस धोनी और कप्तान रवींद्र जडेजा ने मिलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. धोनी 50 और जडेजा 26 रन बनाकर नाबाद रहे. कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से उमेश यादव ने दो विकेट चटकाए.
सीएसके के लिए ड्वेन ब्रावो ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट चटकाए. बाकी गेंदबाजों का उन्हें साथ नहीं मिला, जिसके चलते कोलकाता ने टारगेट को आसानी से हासिल कर लिया.
A ZORDAAR performance to get off the mark in #IPL2022! 🥳#KKR #KKRHaiTaiyaar #CSKvKKR #GalaxyOfKnights #কেকেআর pic.twitter.com/aSdAhtqszW
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) March 26, 2022
आईपीएल 2022 के पहले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को छह विकेट से हरा दिया है.
That's that from Match 1 of #TATAIPL.@KKRiders win by 6 wickets 👏👏
— IndianPremierLeague (@IPL) March 26, 2022
Scorecard - https://t.co/b4FjhJcJtX #CSKvKKR #TATAIPL pic.twitter.com/3yTEtffmYy
CSK को चौथी सफलता मिल चुकी है. सैम बिलिंग्स 25 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उन्हें ड्वेन ब्रावो ने देशपांडे के हाथों कैच आउट कराया. 18 ओवर के बाद KKR- 126/4.
15 ओवरों का खेल पूरा हो चुका है. इस समय कोलकाता का स्कोर तीन विकेट पर 104 रन है. श्रेयस अय्यर 9 और सैम बिलिंग्स 11 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
कोलकाता नाइट राइडर्स का तीसरा विकेट गिर चुका है. अजिंक्य रहाणे 44 रन बनाकर चलते बने हैं. रहाणे को मिचेल सेंटनर ने रवींद्र जडेजा के हाथों कैच आउट कराया. फिलहाल श्रेयस अय्यर और सैम बिलिंग्स क्रीज पर हैं. क्लिक करें- IPL 2022 Mystery Girl: पहले मैच में ही फेमस हुई 'मिस्ट्री गर्ल', फैन्स ने कैमरामैन को किया ट्रोल
CSK को दूसरी सफलता मिल चुकी है. ड्वेन ब्रावो ने नीतीश राणा को अंबति रायडू के हाथों कैच आउट करा दिया है. नीतीश राणा ने 21 रनों का योगदान दिया. 11.1 ओवर के बाद KKR- 84/2.
नौ ओवरों के बाद कोलकाता का स्कोर एक विकेट पर 70 रन है. अजिंक्य रहाणे 30 और नीतीश राणा 20 रन बनाकर क्रीज पर हैं. दोनों के बीच अबतक 27 रनों की साझेदारी हुई है. क्लिक करें- CSK vs KKR: पहले ही मैच में कप्तान रवींद्र जडेजा से हुई भारी चूक, अंबति रायडू को करवा बैठे रनआउट
कोलकाता नाइट राइडर्स का पहला विकेट गिर चुका है. वेंकटेश अय्यर 16 रन बनाकर OUT हो गए हैं. अय्यर को ड्वेन ब्रावो ने विकेटकीपर एमएस धोनी के हाथों कैच आउट कराया.7 ओवर के बाद KKR- 44/1.
कोलकाता नाइट राइडर्स की बैटिंग शुरू हो चुकी है.अजिक्य रहाणे और वेंकटेश अय्यर क्रीज पर हैं. चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से तुषार देशपांडे ने पहला ओवर किया, जिसमें 6 रन बने. क्लिक करें- MS Dhoni CSK Vs KKR: फिर उड़ा MS Dhoni का हेलिकॉप्टर, टीम को मुश्किल से निकाला, आखिरी 3 ओवर में लूटे 47 रन
IPL 2022 के उद्घाटन मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को जीत के लिए 132 रनों का टारगेट दिया है.
A solid performance from our bowling unit! Over to the batters now 🤞#KKR #KKRHaiTaiyaar #CSKvKKR #IPL2022 #GalaxyOfKnights #কেকেআর pic.twitter.com/MChow5rw4F
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) March 26, 2022
18 ओवरों की समाप्ति के बाद सीएसके का स्कोर पांच विकेट पर 98 रन है. एमएस धोनी 28 और रवींद्र जडेजा 18 रन बनाकर क्रीज पर हैं. पिछले ओवर में एमएस धोनी ने शानदार तीन चौके लगाए.
14 ओवरों की समाप्ति के बाद सीएसके का स्कोर पांच विकेट पर 69 रन है. रवींद्र जडेजा 11 और एमएस धोनी 5 रन बनाकर क्रीज पर हैं. सीएसके को अब अपना रन-रेट बढ़ाना होगा यदि उसे सम्मानजनक स्कोर बनाना है. क्लिक करें- IPL 2022 CSK Vs KKR: कमाल के 'कप्तान' रवींद्र जडेजा, मैदान में उतरते ही अपने नाम किया ये महारिकॉर्ड
CSK का एक और विकेट गिर चुका है. आंद्रे रसेल ने शिवम दुबे को बोल्ड out कर दिया है. दुबे अपना खाता भी नहीं खोल पाए 11 ओवर के बाद CSK का स्कोर- 61/5.
CSK को चौथा झटका लग गया है. अंबति रायडू 15 रन बनाकर नरेन के थ्रो पर रन आउट हो गए हैं. 9 ओवरों के बाद CSK का स्कोर- 53/4.
CSK को तीसरा झटका लग गया है. रॉबिन उथप्पा 28 रन बनाकर आउट हो गए है. उन्हें वरुण चक्रवर्ती ने विकेटकीपर शेल्डन जैक्सन के हाथों स्टंप कराया. अब जडेजा बल्लेबाजी करने आए हैं. CSK का स्कोर- 50/3.
CSK को दूसरा झटका लग गया है. डेवोन कॉन्वे तीन रन बनाकर उमेश यादव की बॉल पर चलते बने हैं. कॉन्वे का कैच श्रेयस अय्यर ने लपका. 4.4 ओवरों की समाप्ति के बाद सीएसके का स्कोर 2 विकेट पर 28 रन है. रॉबिन उथप्पा 22 और अंबति रायडू शून्य रन बनाकर क्रीज पर हैं.
तीन ओवरों की समाप्ति के बाद सीएसके का स्कोर एक विकेट पर 16 रन है. डेवोन कॉन्वे 1 और रॉबिन उथप्पा 11 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
CSK को पहला झटका लग गया है. ऋतुराज गायकवाड़ बगैर खाता खोले OUT हो गए हैं. उन्हें उमेश यादव ने नीतीश राणा के हाथों कैच आउट कराया. अब रॉबिन उथप्पा बैटिंग करने आए हैं.
सीएसके की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है. ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉन्वे क्रीज पर हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से पहला ओवर उमेश यादव डाल रहे हैं. उमेश ने पहली ही गेंद नो-बॉल फेंकी.
क्लिक करें- CSK vs KKR Playing 11: CSK के खिलाफ KKR ने खिलाए सिर्फ 3 विदेशी प्लेयर, जानें टीमों की प्लेइंग-11
चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, रॉबिन उथप्पा, अंबति रायडू, रवींद्र जडेजा (कप्तान), शिवम दूबे, एमएस धोनी (विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, मिचेल सेंटनर, एडम मिल्ने, तुषार देशपांडे.
A look at the Playing XI for #CSKvKKR
— IndianPremierLeague (@IPL) March 26, 2022
Live - https://t.co/vZASxrcgGv #TATAIPL https://t.co/1EkEyJH2xY pic.twitter.com/W598QxvXw0
कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन): वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नीतीश राणा, सैम बिलिंग्स, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शेल्डन जैक्सन (विकेटकीपर), उमेश यादव, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती.
Captain @ShreyasIyer15 wins the toss and #KKR will bowl first in the season opener of #TATAIPL 2022
— IndianPremierLeague (@IPL) March 26, 2022
Live - https://t.co/di3Jg7r0At #CSKvKKR pic.twitter.com/xpKJHTVBxz
कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है. KKR की टीम में महज तीन विदेशी खिलाड़ी खेल रहे हैं.
TOSS UPDATE 🚨
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) March 26, 2022
Shreyas calls it right and we’ll be fielding first in our season opener 💪#KKR #KKRHaiTaiyaar #CSKvKKR #IPL2022 #GalaxyOfKnights #কেকেআর
Captain @imjadeja is here at the Wankhede 💪💪#TATAIPL #CSKvKKR pic.twitter.com/wGY3xDlOvP
— IndianPremierLeague (@IPL) March 26, 2022
कप्तान श्रेयस अय्यर के नेतृत्व में कोलकाता नाइट राइडर्स विजयी शुरुआत करना चाहेगी. श्रेयस अय्यर को आईपीेल में दिल्ली कैपिटल्स का कप्तानी करने का शानदार अनुभव है.
Captain @ShreyasIyer15 is in the house 👏👏#TATAIPL #CSKvKKR pic.twitter.com/tBW12NFX7M
— IndianPremierLeague (@IPL) March 26, 2022
सीएसके का पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है. दोनों टीमों के बीच अबतक 26 मुकाबले खेले गए है. इसमें सीएसके ने 17 और केकेआर ने आठ मुकाबले जीते हैं, वहीं एक मुकाबले का कोई नतीजा नहीं निकल सका. आईपीएल 2021 में सीएसके ने कोलकाता के खिलाफ फाइनल समेत तीन मुकाबले जीते थे.
Hello and welcome to the Wankhede Stadium for Match 1 of #TATAIPL 2022.
— IndianPremierLeague (@IPL) March 26, 2022
It is @imjadeja led #CSK against @ShreyasIyer15's #KKR. Who are you rooting for?#CSKvKKR pic.twitter.com/QVkVJWWKPt