इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में चेन्नई सुपर किंग्स की लगातार चौथी हार हुई है. इस सीजन में अभी तक सीएसके अपनी जीत का खाता नहीं खोल पाई और शनिवार को सनराइजर्स हैदराबाद ने एक तरफा मुकाबले में रवींद्र जडेजा की टीम को हरा दिया. हैदराबाद ने इस सीजन में पहली बार जीत का स्वाद चखा है.
चेन्नई सुपर किंग्स ने हैदराबाद को सिर्फ 155 का टारगेट दिया था, जिसे अभिषेक शर्मा की तूफानी पारी के दम पर हैदराबाद ने आसानी से पा लिया. 21 साल के अभिषेक शर्मा ने 75 रनों की धुआंधार पारी खेली और आईपीएल में अपनी पहली फिफ्टी जड़ी. हैदराबाद ने चेन्नई को 8 विकेट से मात दी.
लाइव स्कोर देखें...
सनराइजर्स हैदराबाद की पारी
पहला विकेट- केन विलियमसन 32 रन (89/1)
दूसरा विकेट- अभिषेक शर्मा 75 रन (145/2)
चेन्नई सुपर किंग्स की पारी:
इस सीजन की पहली जीत की तलाश में चेन्नई सुपर किंग्स को हैदराबाद के खिलाफ शुरुआत तो ठीक मिली, लेकिन वह उसे बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर सकी. रॉबिन उथप्पा और ऋतुराज गायकवाड़ अच्छे टच में दिखे, लेकिन बड़ा स्कोर नहीं बना पाए. बाद में अंबति रायडू (27 रन) और मोइन अली (48 रन) ने कुछ हदतक टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया, लेकिन मिडिल ऑर्डर फिर धोखा दे गया.
एक बार फिर पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी फेल हुए और 3 ही रन बना पाए. उनसे पहले शिवम दुबे भी 3 रन बनाकर आउट हुए. हालांकि, आखिर में कप्तान रवींद्र जडेजा की धुआंधार पारी और ड्वेन ब्रावो के कैमियो के दम पर चेन्नई 150 के करीब पहुंच पाई.
पहला विकेट- रॉबिन उथप्पा 15 रन, (25/1)
दूसरा विकेट- ऋतुराज गायकवाड़ 16 रन (36/2)
तीसरा विकेट- अंबति रायडू 27 रन (98/3)
चौथा विकेट- मोइन अली 48 रन (108/4)
पांचवां विकेट- शिवम दुबे 3 रन (110/5)
छठा विकेट- एमएस धोनी 3 रन (122/6)
सातवां विकेट- रवींद्र जडेजा 23 (147/7)
सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग-11: अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, एडन मर्करम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शशांक सिंह, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, मार्को येनसन, उमरान मलिक, टी. नटराजन
चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग-11: रॉबिन उथप्पा, ऋतुराज गायकवाड़, मोइन अली, अंबति रायडू, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, एमएस दोनी, ड्वेन ब्रावो, क्रिस जॉर्डन, महीष तिक्षाणा, मुकेश चौधरी