दिल्ली कैपिटल्स (DC)के ओपनर डेविड वॉर्नर फैन्स को एंटरटेन करने का कोई मौका नहीं गंवाते हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)के खिलाफ मुकाबले में वॉर्नर ने बल्ले से शानदार 61 रन बनाकर फैन्स का मनोरंजन किया. वहीं फील्डिंग के दौरान भी वह अपने डांस स्टेप्स के माध्यम से ब्रेबोर्न स्टेडियम में मौजूद दर्शकों को खुशी के पल दिए.
वॉर्नर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अल्लू अर्जुन अभिनीत पुष्पा मूवी के श्रीवल्ली गाने को स्टेप्स को दोहरा रहे हैं. यह वीडियो कोलकाता और दिल्ली के बीच हुए मुकाबले का ही है. वीडियो पोस्ट करते हुए वॉर्नर ने इसके कैप्शन में लिखा, 'आपके विचार क्या हैं. फैन्स की ओर से काफी रिक्वेट्स आए थे.'
वॉर्नर हॉलीवुड फिल्मों की तुलना में बॉलीवुड और टॉलीवुड फिल्मों के सीन्स को फिर से बनाते हैं. उन्होंने इससे पहले भी अल्लू अर्जुन के कई गानों को रीक्रिएट कर चुके हैं. वॉर्नर केकेआर के खिलाफ अपने शानदार प्रदर्शन को आने वाले मैचों में भी जारी रखना चाहेंगे. वॉर्नर ने अबतक दो मुकाबलों में 65 रन बनाए हैं.
दिल्ली ने 44 रन से जीता था मैच
मुकाबले की बात करें, तो दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर्स में पांच विकेट पर 215 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. डेविड वॉर्नर ने सबसे ज्यादा 61 और पृथ्वी शॉ ने 51 रनोंं की पारियां खेलीं. इसके अलावा शार्दुल ठाकुर ने नाबाद 29 और ऋषभ पंत ने 27 रनों का योगदान दिया. केकेआर की ओर से सुनील नरेन ने सबसे ज्यादा दो विकेट चटकाए थे.
जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स 19.4 ओवर्स में 171 रनोंं पर ढेर हो गई. श्रेयस अय्यर ने सबसे 54 और नीतीश राणा ने 30 रनोंं का योगदान दिया. दिल्ली कैपिटल्स की ओर से कुलदीप यादव ने चार और खलील अहमद ने तीन खिलाड़ियों को आउट किया.
आईपीएल 2022 की अंकतालिका में दिल्ली कैपिटल्स इस समय दो जीत और इतने ही हार के साथ छठे स्थान पर है. दिल्ली ने इस चार मुकाबलों से कुल चार अंक हासिल किए हैं.