दिल्ली कैपिटल्स (DC) के सहायक कोच प्रवीण आम्रे ने कहा है कि चार कोर खिलाड़ियों को बरकरार रखने के बाद अब टीम उन खिलाड़ियों को चुनना चाहेगी जो अधिक संतुलन दे सकें. उन्होंने इस बार आईपीएल नीलामी में काफी प्रतिस्पर्धा रहने की उम्मीद जताई.
आईपीएल के लिए मेगा नीलामी 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में होगी.
दिल्ली ने विकेटकीपर ऋषभ पंत, स्पिनर अक्षर पटेल, सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ और दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्किया को बरकरार रखा है. दिल्ली की टीम के पास सबसे कम 47.5 करोड़ रुपये हैं. आम्रे ने कहा, ‘बतौर कोच हम संतुलित टीम चाहते हैं. वह कोर समूह चाहते हैं.’
🎥 | Assistant Coach @pravin__amre dissects how coaches go about assembling an IPL squad 🗣️
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) February 10, 2022
Stay till the end for a message for all you DC fans 😌#YehHaiNayiDilli #TATAIPLAuction #IPL2022 pic.twitter.com/80oRAVI1Id
उन्होंने कहा, ‘हमने अपने चार प्रमुख खिलाड़ियों को बरकरार रखा है. हमारे पास एक शीर्षक्रम का बल्लेबाज, एक विकेटकीपर बल्लेबाज, एक तेज गेंदबाज और एक हरफनमौला है. हमने अपने बेसिक्स सही रखे हैं.’
उन्होंने कहा, ‘अब हमें वह सात खिलाड़ी चाहिए जो टीम को संतुलन दें. यह हमारा अहम लक्ष्य है और चुनौतीपूर्ण भी है.’ अब आईपीएल में दो नई टीमें गुजरात टाइटन्स और लखनऊ सुपर जायंट्स भी हैं.
आम्रे ने कहा, ‘मेगा नीलामी हमेशा चुनौतीपूर्ण होती है खासकर जब दो नई टीमें भी हैं. प्रतिस्पर्धा काफी कड़ी होगी. कुछ टीमों के पास ज्यादा पैसा है. ऐसे में नीलामी का अनुभव और महारत काम आती है.’