टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई को कप्तान रोहित शर्मा (41) और ईशान किशन ने शानदार शुरुआत देते हुए 67 रनों की साझेदारी की. ईशान किशन अंत तक जमे रहे, जिसके चलते टीम 177 रनों तक पहुंच पाई. दिल्ली के लिए कुलदीप यादव ने तीन विकेट चटकाए. फुल स्कोरकार्ड देखें-
आईपीएल 2022 के दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने मुंबई इंडियंस (MI) को 4 विकेट से हरा दिया है. दिल्ली की जीत के हीरो ललित यादव और अक्षर पटेल रहे. ललित यादव 48 और अक्षर पटेल 38 रन बनाकर नाबाद रहे.
The spirit. The fight 💙
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) March 27, 2022
What a knock, @LalitYadav03 🔥#YehHaiNayiDilli | #IPL2022 | #DCvMI#TATAIPL | #IPL | #DelhiCapitals pic.twitter.com/JOKx9fWnAD
दिल्ली को अब 18 बॉल पर 28 रन चाहिए. ललित यादव 36 और अक्षर पटेल 21 रन बनाकर खेल रहे हैं.
16 ओवरों की समाप्ति के बाद दिल्ली का स्कोर 6 विकेट पर 137 रन है. ललित यादव 35 और अक्षर पटेल 15 रन बनाकर खेल रहे हैं. दिल्ली को अब 24 बॉल पर 41 रन चाहिए.
दिल्ली कैपिटल्स को छठा झटका लगा है. बासिल थम्पी ने शार्दुल ठाकुर को कप्तान रोहित शर्मा ेके हाथों कैच आउट कराया. शार्दुल ने 22 रन बनाए. 13.4 ओवरों में दिल्ली- 105/6. ललित यादव और अक्षर पटेल क्रीज पर हैं.
दिल्ली कैपिटल्स के सौ रन पूरे हो चुके है. 13 ओवरों की समाप्ति के बाद दिल्ली का स्कोर 5 विकेट पर 103 रन है. शार्दुल ठाकुर 22 और ललित यादव 16 रन बनाकर खेल रहे हैं. दिल्ली को अब 42 बॉल पर 75 रन चाहिए.
बासिल थम्पी ने दिल्ली को एक और झटका दिया है. रोवमैन पॉवेल बिना खाता खोले आउट हो गए हैं. उनका कैच डेनियल सैम्स ने लपका. दिल्ली का स्कोर 10.1 ओवरों में- 81/5. क्लिक करें- IPL 2022: रोहित शर्मा ने अपनी टीम में इलेक्ट्रीशियन के बेटे को खिलाया, पहले ही मैच में किया धमाल
दिल्ली कैपिटल्स की पारी लड़खड़ा गई है. पृथ्वी शॉ को बासिल थम्पी ने ईशान किशन के हाथों कैच OUT करा दिया. दिल्ली का स्कोर- 72/4.
दिल्ली को एक और झटका लगा है. कप्तान ऋषभ पंत 1 रन बनाकर चलते बने हैं. उन्हें टाइमल मिल्स ने टिम डेविड के हाथों कैच आउट कराया. क्लिक करें- IPL 2022: एमएस धोनी के कप्तानी छोड़ने पर बोले शोएब अख्तर, 'मानसिक रूप से...'
दिल्ली कैपिटल्स को दो तगड़े झटके लग चुके हैं. मुरुगन अश्विन ने पहले टिम सेफर्ट को बोल्ड कर दिया. फिर एक गेंद बाद मंदीप सिंह को तिलक वर्मा के हाथों कैच OUT कराया. दिल्ली का स्कोर 4 ओवरों में- 31/2.
Murugan Ashwin strikes twice in an over for @mipaltan 💥💥#DC are 31/2 at the end of four overs.
— IndianPremierLeague (@IPL) March 27, 2022
Live - https://t.co/WRXqoHz83y #TATAIPL #DCVMI pic.twitter.com/2cpP3L5qnY
2.1 ओवरों की समाप्ति के बाद दिल्ली का स्कोर बिना किसी नुकसान के 21 रन है. टिम सेफर्ट 18 और पृथ्वी शॉ 1 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
कप्तान रोहित शर्मा (41) और ईशान किशन ने टीम की उम्मीदों पर खरे उतरते हुए पहले विकेट के लिए 67 रनों की साझेदारी की. ईशान किशन अंत तक जमे रहे, जिसके चलते टीम 177/5 रनों तक पहुंच पाई. दिल्ली के लिए कुलदीप यादव ने तीन विकेट चटकाए.
ईशान किशन ने अपना पचासा पूरा कर लिया है. 17 ओवरों क बाद MI का स्कोर- 137/4. ईशान किशन किशन 59 और टिम डेविड 3 रन बनाकर खेल रहे हैं.
कीरोन पोलार्ड तीन रन बनाकर OUT हो गए हैं. उन्हें कुलदीप यादव ने टिम सेफर्ट के हाथों कैच आउट कराया. 16 ओवरों क बाद MI- 123/4. ईशान किशन 47 और टिम डेविड 1 रन बनाकर खेल रहे हैं.
मुंबई इंडियंस का तीसरा विकेट गिर चुका है. तिलक वर्मा 22 रन बनाकर चलते बने हैं. तिलक वर्मा को खलील अहमद ने पृथ्वी शॉ के हाथों कैच आउट कराया. ईशान किशन 45 और कीरोन पोलार्ड शून्य रन बनाकर खेल रहे हैं.
13 ओवरों का खेल पूरा हो चुका है. मुंबई का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 104 रन है. ईशान किशन 40 और तिलक वर्मा 14 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
Fans in the stands - Always a good sight 😍#TATAIPL | #DCvMI pic.twitter.com/L0hcuFzBFH
— IndianPremierLeague (@IPL) March 27, 2022
मुंबई इंडियंस का एक और विकेट गिर चुका है. अनमोलप्रीत सिंह को कुलदीप यादव ने ललित यादव के हाथों कैच आउट कराया. अनमोलप्रीत सिंह महज 8 रन बना पाए. 12 ओवरों ेक बाद MI- 91/2. क्लिक करें- IPL 2022 Mystery Girl: जानें कौन है वो 'मिस्ट्री गर्ल', जो पहले ही मैच के बाद वायरल हो गई
दिल्ली कैपिटल्स को पहली सफलता मिल चुकी है. रोहित शर्मा 41 रन बनाकर OUT हो गए हैं. रोहित शर्मा को कुलदीप यादव ने रोवमैन पॉवेल के हाथों कैच आउट कराया. 9.1 ओवरों ेक बाद MI- 70/1.
5 ओवरों का खेल पूरा हो चुका है. मुंबई का स्कोर बिना किसी नुकसान के 48 रन है. कप्तान रोहित शर्मा 25 और ईशान किशन 22 रन बनाकर क्रीज पर हैं. दोनों खिलाड़ियों ने कुछ शानदार शॉट्स खेले हैं.
मुंबई की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है. कप्तान रोहित शर्मा 10 और ईशान किशन शून्य रन बनाकर क्रीज पर हैं. दिल्ली कैपिटल्स की ओर से शार्दुल ठाकुर ने पहला ओवर ने डाला, जिसमें 10 रन बने.
दोनों टीमों की प्लेइंग-11 टॉस पर खिलाड़ियों के नाम भूले ऋषभ, जानें मुंबई इंडियंस-दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग-11
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग-11: पृथ्वी शॉ, टिम सिफर्ट, मंदीप सिंह, ऋषभ पंत, आर. पावेल, ललित यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, खलील अहमद, कमल नागरकोटी, कुलदीप यादव
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा, ईशान किशन, तिलक वर्मा, अनमोलप्रीत सिंह, कायरन पोलार्ड, टिम डेविड, डैनिएल सैम्स, मुरुगन अश्विन, टायमल मिल्स, जसप्रीत बुमराह, बसिल थाम्पी
मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के मुकाबले में ऋषभ पंत ने टॉस जीता है और पहले बॉलिंग का फैसला लिया है. कड़ी धूप में दिल्ली की टीम ने बॉलिंग चुनी है, जिसपर हैरानी है लेकिन पिच को देखते हुए यह फैसला सही लग रहा है.
क्लिक करें: ऋषभ पंत और रोहित शर्मा किस पर लगाएंगे दांव, जानिए क्या हो सकती है MI-DC की प्लेइंग-11
दोनों टीमों के रिकॉर्ड को देखें तो अभी तक 30 बार दोनों के बीच मुकाबला हुआ है. इनमें 16 में मुंबई इंडियंस और 14 में दिल्ली कैपिटल्स की जीत हुई है. आईपीएल 2021 में दिल्ली ने मुंबई को दोनों लीग मुकाबलों में मात दी थी.
Hello and welcome from the Brabourne stadium 👋
— IndianPremierLeague (@IPL) March 27, 2022
It's a doubleheader Sunday as @DelhiCapitals face @mipaltan in Match 2️⃣ of the #TATAIPL 2022.#DCvMI pic.twitter.com/enLwFiW4XB
दिल्ली कैपिटल्स ने अभी तक कोई भी खिताब नहीं जीता है, लेकिन ऋषभ पंत की अगुवाई में टीम इतिहास रचने की कोशिश करेगी. दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस वक्त विदेशी खिलाड़ियों की कमी से जूझ रही है, ऐसे में पहले मुकाबले में वह कैसे पार पाती है इसपर हर किसी की नज़र है.