scorecardresearch
 

IPL 2022 MI Vs DC: मुंबई के हाथ में था मैच, अक्षर-ललित ने 5 ओवर में ठोके 75 रन और ऐसे जीत गई दिल्ली

दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2022 में अपने मिशन का शानदार आगाज़ किया है. एक रोमांचक मैच में दिल्ली ने मुंबई कैपिटल्स को मात दी. अक्षर पटेल, ललित यादव की धमाकेदार पारी ने ये कमाल किया.

Advertisement
X
MI Vs DC Match Result: अक्षर पटेल, ललित यादव
MI Vs DC Match Result: अक्षर पटेल, ललित यादव
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस को बुरी तरह हराया
  • रोमांचक मैच में चार विकेट से जीत गई दिल्ली कैपिटल्स

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में रविवार को खेले गए मुकाबले में जबरदस्त जंग देखने को मिली. दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने आखिरी ओवर्स में किए गए धमाल के दमपर मुंबई इंडियंस (MI) को मात दी और अपने मिशन का शानदार आगाज़ किया. एक वक्त पर दिल्ली को आखिरी पांच ओवर में 56 रन चाहिए थे, ऐसा लग रहा था कि मैच हाथ से निकल रहा है लेकिन दिल्ली के बल्लेबाजों ने कमाल कर दिया.

Advertisement

दिल्ली-मुंबई मुकाबले की पूरी कवरेज पढ़ें 

मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 178 रनों का टारगेट दिया था. जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत बेहतरीन नहीं हुई और उसके बाद लगातार विकेट भी गिरते रहे. मैच अंत तक पहुंचा तो दिल्ली को 30 बॉल में 56 रनों की जरूरत थी और उसके 6 विकेट भी गिर गए थे. अंत में अक्षर पटेल (Axar Patel) और ललित यादव (Lalit Yadav) ने दोनों ने ऐसा धमाल मचाया कि मुंबई फिर से हार गई. 

आखिरी ओवर्स में ऐसे पलट दी बाजी
•    16वां ओवर- 15 रन
•    17वां ओवर- 13 रन
•    18वां ओवर- 24 रन
•    18.2 ओवर- दिल्ली की जीत

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की जीत के हीरो अक्षर पटेल और ललित यादव रहे. अक्षर पटेल ने 17 बॉल में 38 रनों की धमाकेदार पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 2 चौके और तीन छक्के जमाए. अक्षर का स्ट्राइक रेट 223 का रहा. 

Advertisement

दूसरी ओर ललित यादव ने भी 38 बॉल में धुआंधार 48 रनों की पारी खेली, जिसमें चार चौके और 2 छक्के शामिल थे. दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर पांच ओवर में 75 रन जोड़ डाले और मैच पूरी तरह से पलट दिया. 

मुंबई इंडियंस ने दिया था 178 का लक्ष्य

आपको बता दें कि इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी की और 177 रन बनाए. मुंबई की ओर से ईशान किशन ने 81 रनों की पारी खेली, साथ ही कप्तान रोहित शर्मा ने भी 41 रन बनाए. दूसरी ओर दिल्ली को लगातार झटके लगे. पृथ्वी शॉ, टिम सिफर्ट ने सही शुरुआत दिलवाई लेकिन बाद में टीम ने 32 रन पर ही अपने 3 विकेट गंवा दिए थे. इसी के बाद अक्षर और ललित यादव ने मैच जिता दिया. 


 

 

Advertisement
Advertisement