आईपीएल (IPL) के 15वें सीजन के 32वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 9 विकेट से रौंद डाला. कप्तान ऋषभ पंत ने जीत दर्ज करने के बाद कहा कि मैच शुरू होने से पहले कोविड-19 मामला सामने आने से काफी अनिश्चितता बनी हुई थी कि यह खेला जाएगा या नहीं.
दिल्ली कैपिटल्स के टिम सिफर्ट को सुबह हुई कोविड-19 जांच में पॉजिटिव पाया गया था, जिसके कारण मैच के आयोजन पर संदेह बन गया था. ऋषभ पंत ने मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए मैच के बाद कहा, ‘कोविड को लेकर काफी संदेह बना हुआ था. खिलाड़ी भी संदेह में थे. हम थोड़े नर्वस भी थे क्योंकि बात चल रही थी कि इसे रद्द भी किया जा सकता है. लेकिन हमने बतौर टीम बात की और पूरा ध्यान मैच पर लगाया.’
What a way to return to winning ways! 👏 👏@DelhiCapitals put up a dominant show & sealed a clinical 9⃣-wicket win over #PBKS. 👌 👌
— IndianPremierLeague (@IPL) April 20, 2022
Scorecard ▶️ https://t.co/3MYNGBm7Dg#TATAIPL | #DCvPBKS pic.twitter.com/6YpYU4bh18
पंत ने अपने तीनों स्पिनरों के प्रदर्शन की प्रशंसा की जिनकी बदौलत टीम पंजाब किंग्स को 115 रनों के स्कोर पर समेटने में सफल रही. साथ ही उन्होंने सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (नाबाद 60) और पृथ्वी शॉ के प्रदर्शन की भी तारीफ की, जिनकी मदद से टीम ने 10.3 ओवरों में 9 विकेट की आसान जीत दर्ज की.
व़ॉर्नर के अर्धशतक और शॉ (41) के साथ पहले विकेट के लिए 83 रनों की साझेदारी से टीम ने आसानी से यह छोटा सा लक्ष्य हासिल कर लिया. उन्होंने वार्नर और शॉ के बारे में कहा, ‘ज्यादातर मैं उन्हें खुलकर खेलने देता हूं क्योंकि वे अपनी भूमिकाएं जानते हैं.’ पंत ने गेंदबाजों के बारे में कहा, ‘पिच से स्पिनरों को मदद मिल रही थी और हमारे तीनों स्पिनरों ने शानदार गेंदबाजी की.’
A look at the Points Table after Match 3⃣2⃣ of the #TATAIPL 2022 🔽 #DCvPBKS pic.twitter.com/ijVOMb6YBq
— IndianPremierLeague (@IPL) April 20, 2022
मैन ऑफ द मैच कुलदीप यादव रहे, जिन्होंने 24 रन देकर दो विकेट चटकाए. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ पुरस्कार अक्षर पटेल (10 रन देकर दो विकेट) के साथ साझा करना चाहिए जिन्होंने मध्य के ओवरों में महत्वपूर्ण विकेट झटके.’
पंजाब किंग्स के कप्तान मयंक अग्रवाल ने अपनी खराब बल्लेबाजी और खराब गेंदबाजी पर हार का ठीकरा फोड़ा. उन्होंने कहा, ‘हमने न तो अच्छी गेंदबाजी की और न ही अच्छी बल्लेबाजी. हमें इस प्रदर्शन को भूलना होगा. हमने शुरू में काफी विकेट गंवा दिए, लेकिन इसके बारे में ज्यादा बात नहीं करना चाहूंगा. 180 रनों का स्कोर ठीक होता, लेकिन हम वहां तक नहीं पहुंच सके.’
ipl 2022, DC vs PBKS, Delhi Capitals, captain Rishabh Pant, post match interview, COVID-19 outbreak. आईपीएल, ऋषभ पंत, कोरोना, पंजाब किंग्स