आईपीएल 2022 के शुरू होने में अब लगभग एक हफ्ते का समय बचा हुआ है. इस सीजन में भाग लेने वाले खिलाड़ी अपने गोल सेट करने में लगे हैं. इसी कड़ी में उभरते हुए तेज गेंदबाज चेतन सकारिया ने एक खास लक्ष्य बनाया है. चेतन सकारिया आईपीएल 2022 में विराट कोहली का विकेट लेना चाहते हैं.
सकारिया आगामी आईपीएल 2022 सत्र में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते दिखाई देंगे. वह पिछले सीजन वानखेड़े स्टेडियम में पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी को आउट करने में कामयाब रहे थे, जिसके बाद उन्होंने काफी सुर्खियां बटोरी थीं. गुजरात का यह खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी 2021-22 के सीजन में जयदेव उनादकट के नेतृत्व वाली सौराष्ट्र टीम का हिस्सा था.
पिछले IPL में 14 विकेट लिए
सकारिया ने कहा कि राजस्थान रॉयल्स के लिए उनका पहला आईपीएल मैच भी विशेष था, लेकिन धोनी के विकेट को उन्होंने पिछले सीजन का सर्वश्रेष्ठ मोमेंट करार दिया. सकारिया ने पिछले सीजन राजस्थान रॉयल्स के लिए डेथ ओवरों में शानदार बॉलिंग का नजारा पेश किया था. सकारिया ने 14 मुकाबलों में 8.19 की इकॉनमी रेट से 14 विकेट लिए थे.
धोनी का विकेट था बेहतरीन मोमेंट
सकारिया ने कहा 'एमएस धोनी का विकेट लेना निश्चित रूप से आईपीएल 2021 में मेरे लिए सबसे अच्छा क्षण रहा था. मेरा डेब्यू गेम भी खास था, लेकिन धोनी भाई का विकेट लेना काफी शानदार था. वह खेल के महानायक हैं और किसी दिग्गज को आउट करना हमेशा बहुत अच्छी फीलिंग देता है.
सकारिया ने नेट्स में एबी डिविलियर्स को गेंदबाजी करने के अनुभव का भी खुलासा करते हुए आने वाली कठिनाइयों के बारे में बताया. हालांकि, डिविलियर्स के क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद सकारिया आगामी सीजन में आरसीबी बल्लेबाज विराट कोहली को आउट करना चाह रहे हैं.
उन्होंने कहा, 'मैंने डिविलियर्स को नेट्स के साथ-साथ मैच में भी गेंदबाजी की थी. उन्हें गेंदबाजी करना बहुत मुश्किल है क्योंकि वह डेथ ओवरों में हर तरह के शॉट खेल सकते है. लेकिन अब जब वह रिटायरमेंट ले चुके हैं मुझे उन्हें आउट करने का मौका नहीं मिलेगा. इसलिए विराट भाई एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्हें मैं आईपीएल 2022 में आउट करना चाहता हूं.'
श्रीलंका दौरे पर किया डेब्यू
बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने पिछले साल शानदार प्रदर्शन किया था और उन्होंने इसकी बदौलत भारतीय सीमित ओवर्स की टीम में भी जगह बनाई थी. 24 वर्षीय सकारिया ने श्रीलंका दौरे पर भारत के लिए एक टी20 और दो वनडे मुकाबलों में भाग लिया और कुल तीन विकेट चटकाए.