इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 का पहला डबल हेडर आज (27 मार्च) को खेला जाएगा. पहला मैच दोपहर को 3.30 बजे से दिल्ली कैपिटल्स (DC) और मुंबई इंडियंस (MI) होगा. इस मुकाबले में दिल्ली टीम के कप्तान ऋषभ पंत और मुंबई के कैप्टन रोहित शर्मा आमने-सामने होंगे.
मैच के लिए प्लेइंग-11 चुनने में सबसे ज्यादा परेशानी ऋषभ पंत को होने वाली है. उनके 5 स्टार विदेशी खिलाड़ी पहला मैच नहीं खेल पाएंगे. यह प्लेयर डेविड वॉर्नर, मिशेल मार्श, लुंगी एनगिडी, मुस्ताफिजुर रहमान और एनरिक नोर्खिया हैं. जबकि रोहित की टीम से सूर्यकुमार यादव ही गायब रहेंगे. वे चोटिल हैं और बेंगलुरु में स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में हैं.
रोहित के साथ ईशान कर सकते हैं ओपनिंग
मुकाबले में रोहित शर्मा के साथ नीलामी में इस सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे ईशान किशन ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं. ईशान को मुंबई टीम ने 15.25 करोड़ रुपए की बोली लगाकर खरीदा था. मिडिल ऑर्डर में तिलक वर्मा, अमनमोलप्रीत सिंह/डेवॉल्ड ब्रेविस, कीरोन पोलार्ड, टिम डेविड और संजय यादव मोर्चा संभाल सकते हैं. गेंदबाजी में स्पिन ऑलराउंडर संजय यादव समेत टायमल मिल्स, जयदेव उनादकट, मुरुगन अश्विन और जसप्रीत बुमराह पर जिम्मेदारी होगी.
दिल्ली टीम के 5 विदेशी खिलाड़ी नहीं खेलेंगे मैच
ऐसे में ऋषभ पंत को सबसे ज्यादा परेशानी होने वाली है. वह पहले मैच में दो ही विदेशी खिलाड़ी टिम शिफर्ट और रोवमैन पावेल के साथ उतर सकते हैं. टीम के स्टार प्लेयर डेविड वॉर्नर और मिशेल मार्श इस वक्त पाकिस्तान दौरे पर हैं. वे 10 अप्रैल तक टीम से जुड़ेंगे. ऐसे में आशंका है कि दोनों शुरुआती 3 या 4 मैच नहीं खेल पाएंगे.
वहीं साउथ अफ्रीका के लुंगी एनगिडी और बांग्लादेश के मुस्ताफिजुर रहमान एक दूसरे के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रहे हैं. यह दोनों सिर्फ पहला मैच नहीं खेल पाएंगे. ऋषभ पंत के लिए एक सबसे बड़ी परेशानी तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया हैं, जो टीम से तो जुड़ चुके हैं, लेकिन चोट के चलते शुरुआती कुछ मैच से बाहर रह सकते हैं.
ये हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग-11
मुंबई इंडियंस: ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), तिलक वर्मा, अमनमोलप्रीत सिंह/डेवॉल्ड ब्रेविस, कीरोन पोलार्ड, टिम डेविड, संजय यादव, टायमल मिल्स, जयदेव उनादकट, मुरुगन अश्विन और जसप्रीत बुमराह.
दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, टिम शिफर्ट, केएस भरत/मंदीप सिंह, ऋषभ पंत (कप्तान, विकेटकीपर), रोवमैन पावेल, ललित यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, खलील अहमद और कमलेश नागरकोटी/चेतन साकरिया.