IPL 2022: आईपीएल 2022 का दूसरा मुकाबला मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में आयोजित हुआ. इस मुकाबले में 5 बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस (MI) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने भाग लिया. मुकाबले में होम टीम को चीयर करने के दर्शक मैदान पर आए थे. इनमें से कुछ लोग स्टेडियम में बैठने की व्यवस्था को लेकर नाराज दिखाई दिए.
एक फैन ने प्लास्टिक वाली चेयर्स की तस्वीरें शेयर करते हुए ग्राउंड मैनेजमेंट को आड़े हाथों लिया. फैन के मुताबिक टिकट का मूल्य तीन हजार रुपए था. इस तस्वीर को कुछ अन्य फैन्स ने भी शेयर किया और स्टेडियम को लेकर शिकायत की.
इस स्टेडियम में कुल 20,000 दर्शकों के बैठने की क्षमता है. इस स्टेडियम की स्थापना 1937 में हुई थी और इसका नाम बॉम्बे के पूर्व गवर्नर लॉर्ड ब्रेबोर्न के नाम पर रखा गया था. वैसे स्टेडियम की आधारशिला मई 1936 में रखी गई थी और इस परियोजना को पूरा होने में लगभग एक वर्ष का समय लगा. इस मैदान पर उद्घाटन मैच सीसीआई इलेवन और लॉर्ड टेनीसन इलेवन के बीच खेला गया था.
प्रबंधन के साथ लगातार टिकट विवाद के कारण बॉम्बे क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) ने ब्रेबोर्न स्टेडियम से लगभग 700 मीटर दूर वानखेड़े स्टेडियम का निर्माण किया. वानखेड़े स्टेडियम का निर्माण पूरा होने के बाद ब्रेबोर्न स्टेडियम का उपयोग एक समय केवल प्रथम श्रेणी के मैचों के लिए किया जाने लगा था. हाल के वर्षों में ब्रेबोर्न स्टेडियम ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की है.
दिल्ली की शानदार जीत
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस ने 20 ओवरों में 5 विकेट पर 177 रन बनाए. ईशान किशन ने 81 रनों की नाबाद पारी खेली. दिल्ली के लिए स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव ने तीन विकेट चटकाए.
जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने 10 गेंद शेष रहते जीत हासिल कर लिया. ललित यादव 48 और अक्षर पटेल 38 रन बनाकर नाबाद रहे. ओपनर पृथ्वी शॉ ने भी 38 रनों का योगदान दिया. मुंबई की ओर से बासिल थम्पी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए.