इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन में शनिवार का दिन काफी अहम है. इस दिन डबल हेडर खेला जाएगा. मैदान पर महेंद्र सिंह धोनी, रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे स्टार प्लेयर उतरेंगे. धोनी और रोहित इस सीजन में अपनी पहली जीत की तलाश में मैदान में उतरेंगे. दोनों की टीम ने इस सीजन में 3-3 मैच खेले और सभी में हार मिली है.
शनिवार को डबल हेडर के तहत पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेला जाएगा. चेन्नई की कमान रवींद्र जडेजा और हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन हैं. दोनों ही टीमों ने अब तक सीजन में जीत का खाता नहीं खोला है. ऐसे में आज किसी एक टीम का यह खाता खुलना तय है.
A look at the Points Table after Match 1⃣6⃣ of the #TATAIPL 2022 🔽 #PBKSvGT pic.twitter.com/NvbBI0R28l
— IndianPremierLeague (@IPL) April 8, 2022
डीवाई पाटिल स्टेडियम में होगा पहला मैच
चेन्नई टीम ने अब तक सीजन में तीन और हैदराबाद ने दो मैच खेले हैं. दोनों टीम को सभी में हार झेलनी पड़ी है. इन दोनों टीम के बीच मुकाबला मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच दोपहर 3.30 बजे से होगा. इस मैच में फैन्स की नजरें धोनी, जडेजा, विलियमसन के अलावा ड्वेन ब्रावो, मोईन अली, शिवम दुबे, एडेन मार्करम और निकोलस पूरन जैसे खिलाड़ियों पर रहेगी.
दूसरे मैच में रोहित-कोहली आमने-सामने
डबल हेडर के तहत दूसरा मैच शाम को 7.30 बजे से खेला जाएगा. यह मैच मुंबई इंडियंस (MI) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाएगा. इसमें रोहित शर्मा और विराट कोहली आमने-सामने होंगे. मुंबई-बेंगलुरु के बीच यह मैच पुणे के MCA इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.
इस मैच में फैन्स की नजरें रोहित-कोहली के अलावा फाफ डु प्लेसिस, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, कीरोन पोलार्ड और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों पर रहेंगी. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई टीम ने अब तक सीजन में तीन मैच खेले और उसे सभी में हार मिली है. ऐसे में वे जीत का खाता खोलना चाहेंगे. जबकि बेंगलुरु टीम 4 में से तीसरा मैच जीतकर पॉइंट टेबल के टॉप-3 में जाना चाहेगी.