GT vs RR IPL Final 2022: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन में आज क्लोजिंग सेरेमनी के बाद फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. यह खिताबी जंग गुजरात टाइटन्स (GT) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.
खिताबी मुकाबला रात 8 बजे से खेला जाएगा, लेकिन इससे पहले क्लोजिंग सेरेमनी कराई जाएगी. यह सेरेमनी करीब 65 मिनट का होगी. आज यह सेरेमनी शाम 6.25 बजे से शुरू हो जाएगी. फैन्स इसे स्टार स्पोर्ट्स और डिज्नी हॉटस्टार पर देख सकते हैं. मैच के अपडेट्स, वीडियो और फोटोज के लिए आजतक पर भी लाइव बने रहें...
एआर रहमान और नीति मोहन स्टेडियम पहुंचे
इस क्लोजिंग सेरेमनी में ऑस्कर अवॉर्ड विजेता मशहूर संगीतकार एआर रहमान, बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह और सिंगर नीति मोहन परफॉर्म करते नजर आएंगे. नीति मोहन और एआ रहमान स्टेडियम भी पहुंच गए हैं और उन्होंने अपनी प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है. इसका एक वीडियो नीति मोहन ने भी शेयर किया है.
Excitement level 💯
— Neeti Mohan (@neetimohan18) May 28, 2022
Stoked to be performing with @arrahman sir and gang for the IPL closing ceremony in Ahemdabad #IPLFinal #IPL2022 #GTvsRR pic.twitter.com/DohfFp3wLv
रणवीर सिंह ने इस तरह की तैयारी
जबकि रणवीर ने एक वीडियो शेयर किया, जिस IPL ने रीट्वीट किया. वीडियो में रणवीर प्रैक्टिस करते दिखाई दे रहे हैं. साथ ही फाइनल मुकाबले के दौरान पहली इनिंग्स के दूसरे स्ट्रेटजिक टाइमाउट के समय लाल सिंह चड्ढा मूवी का ट्रेलर भी लॉन्च होगा.
When there is @RanveerOfficial, there is nothing but oodles of energy. ⚡✨
— IndianPremierLeague (@IPL) May 29, 2022
How excited are you to witness Ranveer set the stage on fire at the #TATAIPL 2022 Final Closing Ceremony at the Narendra Modi Stadium, Ahmedabad❓ 🎆 🎆 https://t.co/uQE7SUWN8n
झारखंड के छऊ नृत्य के कलाकार भी प्रस्तुति देंगे
इनके अलावा सेरेमनी में झारखंड के छऊ नृत्य के कलाकार भी अपनी प्रस्तुति देंगे. प्रभात कुमार महतो के नेतृत्व में 10 सदस्यीय छऊ नृत्य टीम 24 मई को ही गुजरात के लिए रवाना हो गई थी. यह टीम भूटान, संयुक्त अरब अमीरात और चीन जैसे कई देशों में अपनी कला का प्रदर्शन कर चुकी है. बीसीसीआई इस यात्रा के लिए हर खर्च का भुगतान कर रही है. प्रभात महतो का ग्रुप छऊ नृत्य के सबसे प्रसिद्ध रूपों में से एक मानभूम छऊ पेश करेगा.
2018 के बाद पहली बार होगी क्लोजिंग सेरेमनी
आईपीएल में 2018 के बाद पहली बार क्लोजिंग सेरेमनी होने जा रही है. 2019 में पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों के शोक में क्लोजिंग या ओपनिंग सेरेमनी नहीं हुई थी. जबकि 2020 और 2021 के सीजन में कोरोना महमारी के चलते क्लोजिंग सेरेमनी को टालना पड़ा था.
टीम इंडिया के सफर की भी दिखेगी झलक
क्लोजिंग सेरेमनी में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के पदाधिकारियों के अलावा अध्यक्ष सौरव गांगुली, सचिव जय शाह सहित, टीम इंडिया के कुछ पूर्व कप्तानों के उपस्थित रहने की संभावना है. सेरेमनी में भारत की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में टीम इंडिया की पिछली 75 सालों की यात्रा को भी प्रदर्शित किया जाएगा.