scorecardresearch
 

IPL 2022 Final: कोलकाता-अहमदाबाद में होंगे IPL के प्लेऑफ मुकाबले, लखनऊ में होगी वुमेन्स लीग

आईपीएल 2022 के प्लेऑफ और फाइनल मुकाबलों के लिए मैदानों का ऐलान हो गया है. बीसीसीआई ने शनिवार को एक अहम बैठक की, जिसके बाद सौरव गांगुली ने ये ऐलान किया है.

Advertisement
X
Tata IPL 2022
Tata IPL 2022
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अहमदाबाद, कोलकाता में होंगे प्लेऑफ मुकाबले
  • लखनऊ में होंगे वुमेन्स टी-20 चैलेंजर्स के मैच

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के प्लेऑफ मुकाबलों को लेकर बीसीसीआई ने अहम ऐलान किया है. शनिवार को हुई बैठक के बाद बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने जानकारी दी है कि प्लेऑफ मुकाबले कोलकाता और अहमदाबाद में कराए जाएंगे, इस दौरान दर्शकों की संख्या पर कोई रोक नहीं रहेगी. 

आईपीएल 2022 का पहला प्लेऑफ (24 मई) और एलिमिनेटर (26 मई) कोलकाता के ईडन गार्डन ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा, जबकि दूसरा प्लेऑफ (27 मई) और फाइनल (29 मई) मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. 

इतना ही नहीं बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इस साल के वुमेन्स टी-20 चैलेंजर्स की तारीखों की भी घोषणा कर दी है. 24 से 28 मई के बीच तीन टीमों के बीच लखनऊ के स्टेडियम में सभी मैच खेले जाएंगे. 

आपको बता दें कि लंबे वक्त के बाद ऐसा होगा कि आईपीएल के मुकाबलों में 100 फीसदी दर्शक स्टेडियम में मौजूद रहेंगे. कोरोना के कारण इस आईपीएल की शुरुआत में 25 फीसदी दर्शकों के साथ मंजूरी दी गई थी, लेकिन दूसरे फेज़ में इसे 50 फीसदी कर दिया गया था. 

कोरोना के कारण ही इस बार आईपीएल के लीग मुकाबले चार स्टेडियम में ही करवाए जा रहे हैं. मुंबई के तीन स्टेडियम और पुणे के एमसीए स्टेडियम में सभी लीग मैच हो रहे हैं. सभी टीमों बायो-बबल में रहकर ही खेल रही हैं. 

हालांकि, दिल्ली कैपिटल्स के कैंप में कोरोना का बम फूटा था और दो खिलाड़ियों समेत कुल 6 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इनके अलावा हेड कोच रिकी पोंटिंग के परिवार का एक सदस्य भी कोरोना की चपेट में आया था. 

Advertisement


 

 

Advertisement
Advertisement