scorecardresearch
 

Rashid Khan IPL 2022: फाइनल में राजस्थान रॉयल्स को रहना होगा सावधान, 'स्नेक शॉट' खेलने की प्रैक्टिस कर रहे राशिद खान

राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ फाइनल मैच में राशिद खान पर खास निगाहें रहने वाली हैं. राशिद गेंद के साथ ही बैट से भी अपनी टीम के लिए गेमचेंजर साबित हो सकते हैं.

Advertisement
X
राशिद खान (@IPL)
राशिद खान (@IPL)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • IPL फाइनल में राजस्थान-गुजरात का मैच
  • राशिद खान पर होंगी फैन्स की निगाहें

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के फाइनल में  रविवार को गुजरात टाइटन्स (GT) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच जंग होनी है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले को लेकर दोनों टीमें रणनीतियां बनाने में व्यस्त है.अफगानी स्पिनर राशिद खान तो खास तैयारी कर रहे हैं. राशिद फाइनल मुकाबले में बल्ले से चांस मिलने पर स्नेक शॉट खेलना चाहते हैं.

Advertisement

राशिद खान ने कही ये बात

राशिद खान ने कहा है कि उन्हें 'स्नेक शॉट' को लेकर फैन्स से काफी सारे अनुरोध मिले हैं और वह आईपीएल फाइनल में ऐसा शॉट खेलना चाहते हैं. राशिद ने कहा, 'मैं जहां पहले बल्लेबाजी कर रहा था, उसकी अपेक्षा मैंने थोड़ा सा ऊपर बैटिंग की. दूसरी चीज आत्मविश्वास है जो कोचिंग स्टाफ,कप्तान और सभी खिलाड़ियों द्वारा दिया जाता है. उन्हें विश्वास था कि मैं अच्छा प्रदर्शन कर पाऊंगा. यह उस तरह की ऊर्जा है जो एक खिलाड़ी के रूप में आपके लिए जरूरत है, यह आत्मविश्वास मुझे दिया गया है.'

राशिद ने आगे कहा, 'मेरी मानसिकता प्ले-ऑफ में अलग नहीं थी. ऊर्जा और सोचने का प्रोसेस समान है. लेकिन टीमें मेरे खिलाफ सुरक्षित गेम खेल रही हैं. इसलिए, मैं लेथ-लाइन सटीक रखने की कोशिश कर रहा हूं, जिससे दूसरे एंड पर गेंदबाज द्वारा विकेट लेन की संभावना बढ़ जाती है.'

Advertisement

15 करोड़ में साइन हुए थे राशिद

आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी से पहले राशिद खान को गुजरात टाइटन्स ने 15 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया था. राशिद आईपीएल के पिछले सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का पार्ट थे. राशिद खान ने आईपीएल के मौजूदा सीजन में गेंद के साथ ही बल्ले से भी दमदार खेल दिखाया है. राशिद ने अबतक 15 मुकाबलों में 22.75 की औसत से 18 विकेट चटकाए हैं.

मौजूदा सीजन में राशिद खान दो मौकों पर अपनी बैटिंग के दम पर वह गुजरात टाइटन्स को जीत दिला चुके है. राशिद खान के नाम पर मौजूदा सीजन में कुल 91 रन दर्ज हैं. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ फाइनल मुकाबले में राशिद खान ऑलराउंड प्रदर्शन करने को बेताब होंगे.

 

Advertisement
Advertisement