इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के फाइनल में रविवार को गुजरात टाइटन्स (GT) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच जंग होनी है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले को लेकर दोनों टीमें रणनीतियां बनाने में व्यस्त है.अफगानी स्पिनर राशिद खान तो खास तैयारी कर रहे हैं. राशिद फाइनल मुकाबले में बल्ले से चांस मिलने पर स्नेक शॉट खेलना चाहते हैं.
राशिद खान ने कही ये बात
राशिद खान ने कहा है कि उन्हें 'स्नेक शॉट' को लेकर फैन्स से काफी सारे अनुरोध मिले हैं और वह आईपीएल फाइनल में ऐसा शॉट खेलना चाहते हैं. राशिद ने कहा, 'मैं जहां पहले बल्लेबाजी कर रहा था, उसकी अपेक्षा मैंने थोड़ा सा ऊपर बैटिंग की. दूसरी चीज आत्मविश्वास है जो कोचिंग स्टाफ,कप्तान और सभी खिलाड़ियों द्वारा दिया जाता है. उन्हें विश्वास था कि मैं अच्छा प्रदर्शन कर पाऊंगा. यह उस तरह की ऊर्जा है जो एक खिलाड़ी के रूप में आपके लिए जरूरत है, यह आत्मविश्वास मुझे दिया गया है.'
राशिद ने आगे कहा, 'मेरी मानसिकता प्ले-ऑफ में अलग नहीं थी. ऊर्जा और सोचने का प्रोसेस समान है. लेकिन टीमें मेरे खिलाफ सुरक्षित गेम खेल रही हैं. इसलिए, मैं लेथ-लाइन सटीक रखने की कोशिश कर रहा हूं, जिससे दूसरे एंड पर गेंदबाज द्वारा विकेट लेन की संभावना बढ़ जाती है.'
15 करोड़ में साइन हुए थे राशिद
आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी से पहले राशिद खान को गुजरात टाइटन्स ने 15 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया था. राशिद आईपीएल के पिछले सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का पार्ट थे. राशिद खान ने आईपीएल के मौजूदा सीजन में गेंद के साथ ही बल्ले से भी दमदार खेल दिखाया है. राशिद ने अबतक 15 मुकाबलों में 22.75 की औसत से 18 विकेट चटकाए हैं.
मौजूदा सीजन में राशिद खान दो मौकों पर अपनी बैटिंग के दम पर वह गुजरात टाइटन्स को जीत दिला चुके है. राशिद खान के नाम पर मौजूदा सीजन में कुल 91 रन दर्ज हैं. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ फाइनल मुकाबले में राशिद खान ऑलराउंड प्रदर्शन करने को बेताब होंगे.