scorecardresearch
 

IPL Mega Auction 2022: अमेरिका का अली, नेपाल का संदीप...इस बार IPL में चमकेंगे इन देशों के सितारे

आयरलैंड के पांच खिलाड़ियों को ऑक्शन लिस्ट में जगह मिली है. वहीं नामीबिया के तीन और स्कॉटलैंड के दो प्लेयर्स ऑक्शन लिस्ट में स्थान पाने में सफल रहे हैं.

Advertisement
X
Sandeep Lamichhane (bcci)
Sandeep Lamichhane (bcci)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ऑक्शन लिस्ट में नेपाल-अमेरिका के खिलाड़ी भी शामिल
  • आयरलैंड के पांच खिलाड़ियों को मिली है जगह

IPL Mega Auction 2022: आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी के लिए खिलाड़ियों की लिस्ट आई चुकी है. 590 खिलाड़ियों की लिस्ट में 220 खिलाड़ी विदेशी मुल्क के है. इनमें कुछ ऐसे देशों के भी खिलाड़ी शामिल हैं, जिसकी किसी ने उम्मीद नहीं की होगी. इन देशों में अमेरिका, आयरलैंड, नेपाल, जिम्बाब्वे , स्कॉटलैंड और नामीबिया का नाम शामिल है.

Advertisement

आयरलैंड के पांच खिलाड़ियों को ऑक्शन लिस्ट में जगह मिली है. वहीं नामीबिया के तीन और स्कॉटलैंड के दो प्लेयर्स ऑक्शन लिस्ट में स्थान पाने में सफल रहे हैं. जिम्बाब्वे, नेपाल और संयुक्त राज्य अमेरिका के एक-एक खिलाड़ियों को जगह मिली है.

यहां क्लिक करें- IPL 2022 Mega Auction: इन भारतीय खिलाड़ियों की भी होगी चांदी! लग सकती है बड़ी बोली

आइए जानते हैं इन खिलाड़ियों के बारे में-

1. डेविड वीजे- ऑलराउंडर (नामीबिया) - बेस प्राइस 50 लाख
2. जोहान्स स्मिट- ऑलराउंडर (नामीबिया)- बेस प्राइस 20 लाख
3. रूबेन ट्रंपेलमैन- बॉलर (नामीबिया)- बेस प्राइस 20 लाख
4. ब्लेसिंग मुजारबानी- बॉलर (जिम्बाब्वे) - बेस प्राइस 50 लाख
5. जोशुआ लिटिल- बॉलर (आयरलैंड)- बेस प्राइस 50 लाख
6. पॉल स्टर्लिंग- बैट्समैन (आयरलैंड)- बेस प्राइस 50 लाख
7. गैरेथ डिलानी- ऑलराउंडर (आयरलैंड)- बेस प्राइस 50 लाख
8. कर्टिस केम्फर- ऑलराउंडर (आयरलैंड)- बेस प्राइस 50 लाख
9. मार्क अडायर- ऑलराउंडर (आयरलैंड)- बेस प्राइस 50 लाख
10. अली खान- बॉलर (अमेरिका)- बेस प्राइस 40 लाख
11. संदीप लामिछाने- बॉलर (नेपाल)- बेस प्राइस 40 लाख
12. ब्रेड व्हील- बॉलर (स्कॉटलैंड)- बेस प्राइस 50 लाख
13. शफयान शरीफ (स्कॉटलैंड)- बेस प्राइस 20 लाख

Advertisement

यह भी पढ़ें-  IPL 2022, Mega Auction: आफरीदी-युवराज-अजहरुद्दीन और शाहरुख, ऑक्शन में लगेगी ‘बड़े नामों’ की बोली

ऑक्शन लिस्ट में सबसे ज्यादा ऑस्ट्रेलिया के 47 खिलाड़ियों को जगह मिली है. वहीं वेस्टइंडीज के 34, साउथ अफ्रीका के 33 और इंग्लैंड एवं न्यूजीलैंड के 24-24 खिलाड़ी भी इस लिस्ट में शामिल है. श्रीलंका के 23,अफगानिस्तान के 17, बांग्लादेश और आयरलैंड के 5-5, नामीबिया के 3, स्कॉटलैंड के 2, जिम्बाब्वे, नेपाल और अमेरिका के 1-1 खिलाड़ियों को भी जगह दी गई है.

आईपीएल 2022 का आगाज मार्च के आखिरी सप्ताह में हो सकता है और मई के अंत तक इसके जारी रहने की संभावना है. अधिकांश टीम मालिकों ने इच्छा व्यक्त की है कि टूर्नामेंट भारत में आयोजित किया जाए. बीसीसीआई भी 2022 के संस्करण को भारत में कराने के लिए उत्सुक है, लेकिन कोरोना वायरस के खतरों को देखते हुए बीसीसीआई प्लान-बी पर भी काम कर रही है.

 

Advertisement
Advertisement