आईपीएल 2022 के 7वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को छह विकेट से मात दी. 211 रनों के टारगेट को लखनऊ ने महज तीन गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया. लखनऊ की जीत के हीरो इविन लुईस रहे, जिन्होंने नाबाद 55 रनों की पारी खेली थी.
लखनऊ की जीत के बाद लखनऊ टीम के मेंटर गौतम गंभीर का रिएक्शन देखने लायक था, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. गंभीर डगआउट में काफी जोश में दिखाई दे रहे थे. गंभीर के इस रिएक्शन पर सोशल मीडिया पर फैन्स ने ढेर सारे मीम्स बनाए हैं.
मुकाबला खत्म होने के बाद सीएसके के पूर्व कप्तान एमएस धोनी और लखनऊ के मेंटर गौतम गंभीर की मुलाकात हुई. दोनों काफी समय तक एक-दूसरे से बातचीत करते रहे. सोशल मीडिया पर दोनों के मुलाकात की तस्वीरें भी काफी वायरल हो रही हैं.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट पर 210 रन बनाए. ओपनर बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने 27 गेंदों पर आठ चौके एवं एक छक्के की मदद से सबसे ज्यादा 50 रन बनाए. इसके अलावा शिवम दुबे ने 49, मोईन अली ने 35 और अंबति रायडू ने 27 रनोंं का बहुमूल्य योगदान दिया. लखनऊ की ओर से आवेश खान, एंड्रयू टाय और रवि बिश्नोई ने दो-दो खिलाड़ियों को आउट किया
जवाब में इविन लुईस के नाबाद 55 रनोंं की बदौलत लखनऊ सुपर जायंट्स ने 19.3 ओवरों में चार विकेट पर 211 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया. लुईस के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने सबसे ज्यादा 61 और कप्तान केएल राहुल ने 40 रनोंं का योगदान दिया. चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से ड्वेन प्रीटोरियस ने सबसे ज्यादा दो खिलाड़ियों को आउट किया.