Rahul T IPL 2022, GT vs LSG Live Cricket Score: टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने गुजरात टाइटन्स (GT) को जीत के लिए 159 रनों का लक्ष्य दिया. लखनऊ के लिए दीपक हुड्डा ने सबसे ज्यादा 55 और आयुष बदोनी ने 54 रनों की पारी खेली. गुजरात टाइटन्स की ओर से मोहम्मद शमी ने कातिलाना गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट चटकाए. इसके अलावा वरुण एरोन को दो और राशिद खान को एक सफलता मिली.
क्लिक करें- IPL 2022 LSG Vs GT: राहुल तेवतिया- डेविड मिलर की तबाही, हारा हुआ मैच जीत गया गुजरात, राहुल की लखनऊ चित
आईपीएल 2022 के चौथे मुकाबले में गुजरात टाइटन्स (GT) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 5 विकेट से मात दे दी. टीम की जीत के हीरो राहुल तेवतिया रहे, जिन्होंने 24 गेंद पर 40 रन कूट डाले. हार्दिक पंड्या ने 33, वहीं मैथ्यू वेड और डेविड मिलर ने 30-30 रनों का योगदान दिया.
What a game. Went down to the wire and it is the @gujarat_titans who emerge victorious in their debut game at the #TATAIPL 2022.#GTvLSG pic.twitter.com/BQxkMXc9QL
— IndianPremierLeague (@IPL) March 28, 2022
अब गुजरात को जीत के लिए 6 गेंद पर 11 रन बनाने हैं. राहुल तेवतिया पर गुजरात को जीत दिलाने की जिम्मेदारी है.
गुजरात टाइटन्स का 5वां विकेट गिर गया है. डेविड मिलर को आवेश खान ने KL राहुल के हाथों कैच आउट करा दिया. 12 बॉल पर 20 रनों की दरकार है.
17 ओवर्स के बाद गुजरात टाइटन्स का स्कोर 4 विकेट पर 130 रन है. अब गुजरात को जीत के लिए 18 गेंद पर 29 रन बनाने हैं. राहुल तेवतिया 32 और डेविड मिलर 22 रन बनाकर खेल रहे हैं.
14 ओवरों की समाप्ति के बाद गुजरात टाइटन्स का स्कोर 4 विकेट पर 84 रन है. डेविड मिलर 8 और राहुल तेवतिया 5 रन बनाकर खेल रहे हैं. 6 ओवरों में गुजरात को अब 71 रनों की दरकार है. क्लिक करें- Who is Ayush Badoni IPL 2022: कौन है 20 लाख में बिकने वाला आयुष बदोनी? जिसने हार्दिक के ओवर में तबाही मचा दी
लखनऊ की टीम ने मैच में ज़बरदस्त वापसी की है और गुजरात टाइटन्स के चार विकेट गिर गए हैं. हार्दिक पंड्या के बाद मैथ्यू वेड भी 30 रन पर आउट हो गए हैं. गुजरात का स्कोर 78 रन पर चार विकेट हो गया है.
गुजरात टाइटन्स को एक और झटका लगा है. कप्तान हार्दिक पंड्या 33 रनों की पारी खेलने के बाद अपने भाई क्रुणाल पंड्या की बॉल पर आउट हो गए. हार्दिक ने 5 चौके लगाए और एक छक्का भी जमाया. गुजरात का स्कोर इसी के साथ 72/3 हो गया है.
8 ओवरों की समाप्ति के बाद गुजरात टाइटन्स ने दो विकेट पर 55 रन बना लिए हैं. हार्दिक पंड्या 27 और मैथ्यू वेड 17 रन बनाकर क्रीज पर हैं. 72 गेंदों पर गुजरात को 104 रनों की जरूरत है.
गुजरात टाइटन्स का दूसरा विकेट गिर चुका है. विजय शंकर को दुष्मंता चामीरा ने बोल्ड कर दिया. 2.1 ओवर में गुजरात का स्कोर- 15/2.
लखनऊ टाइटन्स को पहली सफलता मिल चुकी है. शुभमन गिल बिना रन बनाए OUT हो गए हैं. उन्हें दुष्मंता चामीरा ने दीपक हुड्डा के हाथों कैच आउट कराया. क्लिक करें- LSG Vs GT IPL 2022: 29 पर 4 विकेट गंवा चुकी थी लखनऊ, हुड्डा-आयुष ने ताबड़तोड़ पारी खेल बचाई लाज
लखनऊ सुपर जायंट्स ने गुजरात टाइटन्स को जीत के लिए 159 रनों का लक्ष्य दिया है. टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए केएल राहुल की टीम ने 6 विकेट पर 158 रन बनाए.
16 ओवरों की समाप्ति हो चुकी है. लखनऊ का स्कोर इस समय 5 विकेट पर 116 रन है. आयुष बडोनी 35 और क्रुणाल पंड्या 0 रन बनाकर खेल रहे है. दीपक हुड्डा 55 रन बनाकर राशिद खान की गेंद पर LBW आउट हुए.
13.2 ओवरों की समाप्ति हो चुकी है. लखनऊ का स्कोर 4 विकेट पर 87 रन है. दीपक हुड्डा 36 गेंद पर 50 और आयुष बडोनी 11 रन बनाकर खेल रहे है. दोनों के बीच अबतक 58 रनों की साझेदारी हुई है.
9 ओवरों की समाप्ति हो चुकी है. लखनऊ का स्कोर 4 विकेट पर 42 रन है. दीपक हुड्डा 12 और आयुष बडोनी चार रन बनाकर खेल रहे है. क्लिक करें- LSG Vs GT IPL 2022: लखनऊ सुपर जायंट्स की IPL में अनचाही शुरुआत, पहली बॉल पर ही राहुल OUT, कैप्टन हार्दिक का DRS हिट
मोहम्मद शमी को तीसरी सफलता मिल गई है. मनीष पांडे (7 रन) को उन्होंने बोल्ड OUT कर दिया. 5 ओवर के बाद स्कोर- 29/4.
लखनऊ को तीसरा झटका लग चुका है. इविन लुईस को वरुण एरोन ने शुभमन गिल के हाथों कैच आउट कराया. लुईस महज 10 रन बना सके.
मोहम्मद शमी ने एक और सफलता दिलाई है. क्विंटन डिकॉक 7 रन बनाकर बोल्ड हो गए. फिलहाल इविन लुईस और मनीष पांडे क्रीज पर हैं. 3 ओवर के बाद स्कोर- 16/2.
गुजरात टाइटन्स की शानदार शुरुआत हुई है, पहली बॉल पर ही केएल राहुल आउट हो गए. राहुल को मोहम्मद शमी ने विकेटकीपर मैथ्यू वेड के हाथों कैच OUT कराया. एक ओवर के बाद स्कोर- 2/1.
ICYMI - Shami's first ball WICKET!
— IndianPremierLeague (@IPL) March 28, 2022
WATCH 📽️📽️https://t.co/FHWVM1tcK9 #TATAIPL #GTvLSG pic.twitter.com/7cuWREDIfS
गुजरात टाइटन्स (प्लेइंग इलेवन): शुभमन गिल, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), विजय शंकर, अभिनव मनोहर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, लॉकी फर्ग्यूसन, वरुण एरोन, मोहम्मद शमी.
लखनऊ सुपर जायंट्स (प्लेइंग इलेवन): केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), इविन लुईस, मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पंड्या, मोहसिन खान, आयुष बदोनी, दुष्मंता चामीरा, रवि बिश्नोई, आवेश खान.
गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीत गेंदबाजी का फैसला किया है.
Gujarat Titans have won the toss and they will bowl first against #LSG.
— IndianPremierLeague (@IPL) March 28, 2022
Live - https://t.co/u8Y0KpnOQi #GTvLSG #TATAIPL pic.twitter.com/HZyySJiPSm
It's the clash of the Two New Teams at #TATAIPL 2022.@hardikpandya7 led #GujaratTitans will take on @klrahul11's #LucknowSuperGiants.
— IndianPremierLeague (@IPL) March 28, 2022
Who's your pick for the day?#GTvLSG pic.twitter.com/6W0rysgNYN
#PehliBaar: Captain @klrahul11’s message to the #LucknowSuperGiants family before our first match! ❤️ #AbApniBaariHai 💪#FirstEver #IPL2022 #T20 #TataIPL #Lucknow #UttarPradesh #LSG2022 #CricketUpdates #CricketNews #IPL pic.twitter.com/vcamV2nGG8
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) March 28, 2022