इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में आज एक स्पेशल मुकाबला खेला जा रहा है. आईपीएल (IPL) की दो नई टीमें लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटन्स पहली बार आमने-सामने हैं. एक तरफ हार्दिक पंड्या कप्तान हैं, तो दूसरी तरफ केएल राहुल कमान संभाल रहे हैं.
गुजरात टाइटन्स के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीता है और पहले बॉलिंग का फैसला लिया है. यानी लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम पहले बल्लेबाजी करेगी.
गुजरात टाइटन्स की प्लेइंग-11: शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, विजय शंकर, अभिनव मनोहर, हार्दिक पंड्या, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, लॉकि फर्ग्युसन, वरुण एरोन, मोहम्मद शमी
लखनऊ सुपरजायंट्स की प्लेइंग-11: केएल राहुल, क्विंटन डि कॉक, इवन लुईस, मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पंड्या, मोहसिन खान, आयुश बदौनी, दुष्मंथा चमीरा, रवि विश्वोई, आवेश खान
टॉस के वक्त केएल राहुल ने कहा कि वॉनखेड़े में जब भी आप खेलें तो पहले बॉलिंग ही चुनें. यहां पर ओस काफी गेम बदलेगी, ऐसे में हमारी नज़र उसपर भी है. यह हमारा पहला मैच है, ऐसे में हमारा फोकस पूरी तरह से इन्जॉय करने पर है.
हार्दिक पंड्या ने टॉस के वक्त कहा कि हम बॉलिंग करेंगे, हमारा पहला मैच है इसलिए हम विकेट को देखना चाहते हैं. ओस का फैक्टर किस तरह काम करेगा, इसपर भी हमारी नज़र रहेगी. हमारी तरफ से लॉकी, वेड, राशिद और मिलर विदेशी प्लेयर हैं.