scorecardresearch
 

GT vs MI IPL 2022: मुंबई इंडियंस की दूसरी जीत, गुजरात टाइटन्स को 5 रनों से दी मात

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 51वें मैच में मुंबई मुंबई इंडियस (MI) ने गुजरात टाइटन्स को 5 रनों से मात दे दी है. मुंबई की यह 10 मुकाबलों में महज दूसरी जीत रही.

Advertisement
X
Gill and Saha (@IPL)
Gill and Saha (@IPL)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • IPL में मुंबई-गुजरात के बीच था मैच
  • गुजरात टाइटन्स की 5 रनों से हार

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में शुक्रवार को मुंबई इंडियंस ने  गुजरात टाइटन्स को 5 रनों से मात दी. 178 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए गुजरात की टीम 5 विकेट पर 172 रन ही बना सकी. गुजरात की यह 11 मुकाबलों में तीसरी हार रही.

Advertisement

गुजरात टाइटन्स की पारी (172/5)

टारगेट का पीछा करते गुजरात टाइटन्स को शुभमन गिल और ऋद्धिमान साहा ने शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों खिलाड़ियों ने 12.1 ओवरों में 106 रनों की साझेदारी की. ऋद्धिमान साहा ने 40 बॉल पर 55 रनों की पारी खेली, जिसमें 6 चौके एवं दो छक्के शामिल थे. वहीं शुभमन गिल ने 36 गेंदों पर 52 रन बनाए. गिल की पारी में भी छह चौके एवं दो छ्क्के शामिल थे.आखिरी ओवर में गुजरात को 9 रनों की जरूरत थी, लेकिन डेनियल सैम्स ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मुंबई को जी दिला दी.

पहला विकेट- शुभमन गिल 52 रन, (106/1)
दूसरा विकेट- ऋद्धिमान साहा 55 रन, (111/2)
तीसरा विकेट- साई सुदर्शन 14 रन, (138/3)
चौथा विकेट- हार्दिक पंड्या 24 रन, (156/4)
पांचवां झटका- राहुल तेवतिया 3 रन, (171/5)

मुंबई इंडियंस की पारी (177/6)

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी मुंबई इंडियंस को रोहित शर्मा और ईशान किशन ने पहले विकेट के लिए 7.3 ओवरों में 74 रन जोड़कर शानदार शुरुआत दिलाई. कप्तान रोहित शर्मा ने 28 गेंदों पर ताबड़तोड़ 43 रनों की पारी खेली, वहीं  ईशान किशन ने भी 29 गेंदों पर पांच चौके एवं एक छक्के की मदद से 45 रनों का योगदान दिया.

Advertisement

आखिरी ओवरों में टिम डेविड ने भी 21 गेंदों पर नाबाद 44 रन बनाए, जिसके चलते मुंबई इंडियंस अच्छे स्कोर तक पहुंच पाई. टिम डेविड की पारी में 4 छक्के और दो चौके शामिल रहे. गुजरात टाइटन्स की ओर से राशिद खान ने सबसे ज्यादा दो खिलाड़ियों को आउट किया.

पहला विकेट- रोहित शर्मा 43 रन, (77/1)
दूसरा विकेट- सूर्यकुमार यादव 13 रन, (99/2)
तीसरा विकेट- ईशान किशन 45 रन, (111/3)
चौथा विकेट- कीरोन पोलार्ड 4 रन, (119/4)
पांचवां विकेट- तिलक वर्मा 21 रन, (156/5)
छठा विकेट- डेनियल सैम्ल 0 रन, (164/6)

गुजरात टाइटन्स प्लेइंग XI: शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (कप्तान), साई सुदर्शन, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, प्रदीप सांगवान, अल्जारी जोसेफ, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी.

मुंबई इंडियंस प्लेइंग XI: ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), टिम डेविड, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, कीरोन पोलार्ड, डेनियल सैम्स, मुरुगन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, रिले मेरेडिथ, कुमार कार्तिकेय.

 

Advertisement
Advertisement