इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में मंगलवार को पंजाब किंग्स (PBKS) ने लो-स्कोरिंग मुकाबले में गुजरात टाइटन्स (GT) को मात दी. गुजरात टाइटन्स ने पहले बैटिंग करते हुए 143 का स्कोर बनाया, जवाब में गुजरात टाइटन्स ने आसानी से इस लक्ष्य को हासिल कर लिया. पंजाब किंग्स ने इस मैच में 8 विकेट से जीत दर्ज की. गुजरात टाइटन्स की इस सीजन में यह दूसरी हार है.
शिखर धवन इस मैच में पंजाब किंग्स के लिए हीरो बनकर उभरे, जिन्होंने 53 बॉल में 62 रनों की पारी खेली और अंत तक पिच पर टिके रहे. शिखर धवन ने इस पारी में 8 चौके और 1 छक्का लगाया. धवन के अलावा अंत में लियाम लिविंगस्टोन ने तूफानी पारी खेली और सिर्फ 10 बॉल में 30 रन बना डाले. लियाम ने इस दौरान 2 चौके और 3 छक्के जमाए.
लाइव स्कोर..
पंजाब किंग्स की पारी
पहला विकेट- जॉनी बेयरस्टॉ 1 रन, 10/1
दूसरा विकेट- भानुका राजपक्षे 40 रन, 97/2
गुजरात टाइटन्स की पारी
गुजरात टाइटन्स की बल्लेबाजी इस मैच में शानदार नहीं रही. युवा साई सुदर्शन की 65 रनों की पारी को छोड़ दें तो कोई भी बल्लेबाज अपना जादू नहीं बिखेर पाया. 20 साल के साई सुदर्शन ने अपने आईपीएल करियर की पहली फिफ्टी जमाई और वो भी ऐसे वक्त पर आई जब टीम के दूसरे बल्लेबाज रन बनाने में संघर्ष कर रहे थे.
गुजरात को शुरुआत में ही झटके लगने शुरू हो गए थे, शुभमन गिल-ऋद्धिमान साहा-हार्दिक पंड्या 50 रनों के अंदर ही पवेलियन लौट गए थे. राहुल तेवतिया क्रीज़ पर टिके, लेकिन वह इस बार बड़ा स्कोर नहीं बना पाए और सिर्फ 11 रन पर आउट हुए.
पहला विकेट- शुभमन गिल 9 रन, 17/1
दूसरा विकेट- ऋद्धिमान साहा 21 रन, 34/2
तीसरा विकेट- हार्दिक पंड्या 1 रन, 44/3
चौथा विकेट- डेविड मिलर 11 रन, 67/4
पांचवां विकेट- राहुल तेवतिया 11 रन, 112/5
छठा विकेट- राशिद खान 0 रन, 112/6
सातवां विकेट- प्रदीप सांगवान 2 रन, 122/7
आठवां विकेट- लॉकी फर्ग्युसन 5 रन, 129/8
पंजाब किंग्स की प्लेइंग-11: मयंक अग्रवाल, शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टॉ, भानुका राजपक्षे, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, ऋषि धवन, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, संदीप शर्मा
गुजरात टाइटन्स की प्लेइंग-11: ऋद्धिमान साहा, शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पंड्या, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, प्रदीप सांगवान, लॉकी फर्ग्युसन, मोहम्मद शमी