इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पहले क्वालिफायर मैच में मंगलवार को गुजरात टाइटन्स (GT) का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स (RR) से हुआ. कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर दोनों टीमों के बीच यह टक्कर थी. मुकाबले में राजस्थान के फैन्स को जोस बटलर से बड़ी पारी की उम्मीद थी, जिसपर वह पूरी तरह खरे उतरे.
जोस बटलर ने गुजरात टाइटन्स के गेंदबाजों की जमकर खबर लेते हुए 56 गेंदों पर 89 रनों की पारी खेली, जिसमें 12 चौके एवं दो छक्के शामिल रहे. बटलर ने अपनी इस पारी की शुरुआत धीमी तरीके से की थी और एक समय वह 38 गेंदों पर 39 रन बनाकर खेल रहे थे.
इसके बाद यश दयाल के ओवर में बटलर ने चार चौके मारकर ना केवल अपना अर्धशतक पूरा किया, बल्कि अपनी इनिंग्स को नई धार भी दी. बटलर ने अपने आखिरी 50 रन महज 18 गेंदों पर बना डाले.
हेल्स-राइट के क्लब में शामिल
बटलर ने शानदार पारी के दौरान टी20 क्रिकेट में अपने 8000 रन भी पूरे कर लिए. वह एलेक्स हेल्स और ल्यूक राइट के बाद टी20 क्रिकेट में 8000 रन के आंकड़े तक पहुंचने वाले महज तीसरे इंग्लिश बल्लेबाज हैं. अब बटलर के नाम 313 टी20 मैचों में 8053 रन हो गए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और 54 अर्धशथक निकले.
सीजन में 700 रन पूरे किए
जोस बटलर ने 89 रनों की पारी के दौरान आईपीएल 2022 में अपने 700 रन भी पूरे कर लिए हैं. बटलर मौजूदा सीजन में 700 के आंकड़े तक पहुंचने वाले पहले बल्लेबाज है. बटलर ने अबतक 15 मैचों में 51.28 की औसत से 718 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक और चार अर्धशतक शामिल रहे.
गुजरात को था 189 का टारगेट
टॉस हॉरकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयलस् की शुरुआत काफी खराब रही थी और उसने 11 रनों के स्कोर पर यशस्वी जायसवाल का विकेट गंवा दिया था. इसके बाद संजू सैमसन और जोस बटलर ने दूसरे विकेट के लिए 68 रनों की साझेदारी कर पारी को संभाला.
सैमसन ने 26 गेंदों पर 47 रन बनाए, जिसमें तीन छक्के एवं पांच चौके शामिल थे. बाद में देवदत्त पडिक्कल ने भी 20 गेंदों पर 28 रन बनाकर बटलर का बखूबी साथ निभाया. गुजरात टाइटन्स के लिए आर. साई किशोर, हार्दिक पंड्या, मोहम्मद शमी और यश दयाल ने एक-एक विकेट हासिल किया.