टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 6 विकेट पर 188 रन बनाए थे. जोस बटलर ने 89 रनों की पारी खेली, जिसमें 12 चौके एवं दो छक्के शामिल रहे. वहीं कप्तान संजू सैमसन ने 47 रनों का योगदान दिया. गुजरात टाइटन्स के लिए आर. साई किशोर, हार्दिक पंड्या, मोहम्मद शमी और यश दयाल ने एक-एक विकेट हासिल किया. मुकाबले में गुजरात की फील्डिंग काफी खस्ता रही और उन्होंने बटलर को तीन मौकों पर जीवनदान दिया.
आखिरी ओवर में गुजरात को जीत के लिए 16 रन चाहिए थे, लेकिन डेविड मिलर ने प्रसिद्ध कृष्णा की पहली तीन गेंदों में तीन छक्के लगाकर काम तमाम कर दिया. यह आईपीएल के इतिहास में सबसे बड़े टारगेट का पीछा करते हुए तीसरी सबसे बड़ी जीत है.
200 केकेआर बनाम पंजाब किंग्स, बेंगलुरु 2014
191 केकेआर बनाम सीएसके चेन्नई 2012
189 गुजरात टाइटन्स बनाम राजस्थान कोलकाता 2022
गुजरात टाइटन्स आईपीएल 2022 के फाइनल में पहुंच गई है. गुजरात की जीत के हीरो डेविड मिलर और हार्दिक पंड्या रहे. मिलर ने 38 गेंदों पर नाबाद 68 रन बनाए, जिसमें 5 छक्के एवं तीन चौके शामिल रहे. वहीं हार्दिक ने 27 गेंदों पर 5 चौके की मदद से नाबाद 40 रन बनाए. गुजरात की टीम अब 29 मई को अपने होम ग्राउंड पर फाइनल मुकाबला खेलेगी.
Roaring into the finals courtesy a perfect chase!! 🔥🙌👏💙#SeasonOfFirsts #AavaDe #GTvRR #TATAIPL pic.twitter.com/0whUa0gcJ0
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) May 24, 2022
अब गुजरात को 3 ओवरों में 34 रनों की आवश्यकता है. हार्दिक पंड्या 37 और डेविड मिलर 35 रन बनाकर खेल रहे हैं. राजस्थान को मैच में वापसी करने के लिए विकेट्स चटकाने होंगे.
14 ओवर्स की समाप्ति के बाद गुजरात टाइटन्स का स्कोर तीन विकेट पर 129 रन है. हार्दिक पंड्या 32 और डेविड मिलर 14 रन बनाकर खेल रहे हैं. अब गुजरात को 6 ओवरों में 60 रनों की आवश्यकता है.
गुजराच टाइटन्स की टीम मुश्किल में दिखाई दे रही है. मैथ्यू वेड 35 रन बनाकर आउट हो गए है. वेड को ओबेड मैकॉय ने जोस बटलर के हाथों कैच आउट कराया. 9.3 ओवरों में गुजरात का स्कोर 3 विकेट पर 85 रन है. हार्दिक पंड्या 7 और डेविड मिलर शून्य रन बनाकर खेल रहे हैं.
राजस्थान रॉयल्स ने मैच में वापसी की है, रन बरसा रहे शुभमन गिल 35 रन बनाकर आउट हुए. शुभमन गिल और मैथ्यू वेड के बीच मिक्सअप हुआ, दूसरा रन लेने के चक्कर में शुभमन दौड़ पड़े लेकिन बीच में ही फंस गए. देवदत्त पडिक्कल ने शानदार थ्रो कर शुभमन को रनआउट किया. (स्कोर- 72/2)
3 ओवर्स की समाप्ति के बाद गुजरात टाइटन्स का स्कोर एक विकेट पर 29 रन है. मैथ्यू वेड 18 और ओपनर शुभमन गिल 6 रन बनाकर खेल रहे हैं.
गुजरात टाइटन्स का पहला विकेट गिर गया है. पारी की दूसरी गेंद पर ट्रेंट बोल्ट ने ऋद्धिमान साहा को संजू सैमसन के हाथों कैच आउट करा दिया. साहा अपना खाता भी नहीं खोल सके.
First-ball strike from Trent Boult! 👍 👍@IamSanjuSamson takes the catch. 👏 👏#GT lose Wriddhiman Saha.
— IndianPremierLeague (@IPL) May 24, 2022
Follow the match ▶️ https://t.co/O3T1ww9yVk#TATAIPL | #GTvRR pic.twitter.com/dRF4Tzjf4g
राजस्थान रॉयल्स ने गुजरात टाइटन्स को जीत के लिए 189 रनों का टारगेट दिया है. टॉस हॉरकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान ने 6 विकेट पर 188 रन बनाए. जोस बटलर ने 89 रनों की पारी खेली, जिसमें 12 चौके एवं दो छक्के शामिल रहे. वहीं संजू सैमसन ने 47 रनों का योगदान दिया.
.@josbuttler top scored for @rajasthanroyals in the #TATAIPL 2022 Qualifier 1 & was our top performer from the first innings. 👌 👌 #GTvRR
— IndianPremierLeague (@IPL) May 24, 2022
A summary of his knock 🔽 pic.twitter.com/ZuN709TO3O
शिमरॉन हेटमायर महज 4 रन बनाकर मोहम्मद शमी की गेंद पर चलते बने हैं. 18.3 ओवरों में राजस्थान का स्कोर 4 विकेट पर 161 रन रन है. जोस बटलर 50 गेंदों पर 70 रन बनाकर खेल रहे हैं, जिसमें 11 चौके शामिल हैं.
जोस बटलर ने 42 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. यह आईपीएल के मौजूदा सीजन में सीजन में उनका चौथा अर्धशतक है. 17 ओवर्स के बाद स्कोर तीन विकेट पर 145 रन है.
5⃣0⃣ for @josbuttler! 👏 👏
— IndianPremierLeague (@IPL) May 24, 2022
He has stayed put & grafted his way to a half-century! 👍 👍
Follow the match ▶️ https://t.co/O3T1ww915M#TATAIPL | #GTvRR | @rajasthanroyals pic.twitter.com/R8Dz1Zc0pe
गुजरात टाइटन्स को तीसरी सफलता मिली है. देवदत्त पडिक्कल 28 रन बनाकर हार्दिक पंड्या की गेंद पर बोल्ड आउट हो गए. 14.1 ओवरों में राजस्थान का स्कोर 3 विकेट पर 116 रन है. जोस बटलर 30 और शिमरॉन हेटमायर 0 रन बनाकर खेल रहे हैं.
संजू सैमसन की तूफानी पारी का अंत हो गया है. सैमसन स्पिनर आर. साई किशोर की गेंद पर अल्जारी जोसेफ के हाथों लपके गए. सैमसन ने 26 गेंदों पर 47 रन बनाए, जिसमें तीन छक्के एवं पांच चौके शामिल थे. 10 ओवरों के बाद स्कोर 2 विकेट पर 79 रन है. जोस बटलर 23 रन पर खेल रहे हैं.
In the air & taken in the deep! ☝️@saik_99 gets the big wicket as Alzarri Joseph completes the catch. 👏 👏#RR lose their captain Sanju Samson for 47.
— IndianPremierLeague (@IPL) May 24, 2022
Follow the match ▶️ https://t.co/O3T1ww9yVk#TATAIPL | #GTvRR pic.twitter.com/s4aviufuiO
6 ओवरों की समाप्ति के बाद राजस्थान का स्कोर एक विकेट पर 55 रन हैं. संजू सैमसन 13 बॉल पर 30 और जोस बटलर 16 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 44 रनों की साझेदारी हुई है.
राजस्थान रॉयल्स को शुरुआती झटका लग चुका है.यशस्वी जायसवाल महज तीन रन बनाकर आउट हो गए हैं. जायसवाल को यश दयाल ने विकेटकीपर साहा के हाथों कैच आउट कराया.
Edged & taken! ☝️
— IndianPremierLeague (@IPL) May 24, 2022
Yash Dayal strikes in his first over as @Wriddhipops takes the catch. 👍 👍#RR lose Yashasvi Jaiswal.
Follow the match ▶️ https://t.co/O3T1ww9yVk#TATAIPL | #GTvRR | @gujarat_titans pic.twitter.com/HyfrbltrwK
राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, रविचंद्रन अश्विन, शिमरॉन हेटमायर, रियान पराग, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, ओबेड मैकॉय.
गुजरात टाइटन्स (प्लेइंग इलेवन): ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, हार्दिक पंड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी.
गुजरात टाइटन्स के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है. गुजरात की प्लेइंग इलेवन में अल्जारी जोसेफ को मौका मिला है.
🚨 Toss Update 🚨@hardikpandya7 has won the toss & @gujarat_titans have elected to bowl against @rajasthanroyals.
— IndianPremierLeague (@IPL) May 24, 2022
Follow the match ▶️ https://t.co/O3T1ww9yVk#TATAIPL | #GTvRR pic.twitter.com/vU3rmlVXRP
Not too long now 🔥... Thrilled to be in this city at this stage of the #TATAIPL 🙌💙#AavaDe #SeasonOfFirsts #GTvRR #MatchDay
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) May 24, 2022
[🎵: Whatever It Takes | Imagine Dragons] pic.twitter.com/4oJDxJuYUu